IRCTC करवाएगा कश्मीर टूर: 10 जून को जयपुर से रहेगी फ्लाइट, 6 दिनों में होगी कश्मीर की सैर – Chittorgarh Headlines Today News
IRCTC अब गर्मियों के लिए खास ऑफर लाया है। यात्रियों के लिए कश्मीर का एयर पैकेज लाया गया है। यह टूर 5 रात और 6 दिनों का होगा, जिसका किराया 40 हजार 225 रुपए प्रति व्यक्ति का होगा। इस पैकेज में श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग के प्रसिद्ध स्थानों की
.
जयपुर से रहेगी फ्लाइट
आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक/पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि काफी लंबे समय से कश्मीर टूर को लेकर यात्रियों की मांग हो रही थी। इसको देखते हुए कश्मीर के लिए एयर पैकेज का इंतजाम किया गया है। यह टूर 10 जून से 15 जून तक का होगा। जयपुर से फ्लाइट के जरिए यात्री हवाई यात्रा करते हुए श्रीनगर तक पहुंचेंगे। इस पैकेज में श्रीनगर पहुंचने के बाद वहां से भ्रमण स्थलों पर टेंपो ट्रैवलर द्वारा यात्रा, डीलक्स होटल में ठहरने की व्यवस्था के साथ सुबह का नाश्ता, रात का खाना और श्रीनगर से वापस जयपुर तक फ्लाइट में आना शामिल है। इस पैकेज की रेट 40 हजार 225 रुपए प्रति व्यक्ति की होगी।
कश्मीर पैकेज में इन स्थानों में कर सकते है सैर
कश्मीर पैकेज में कई स्थानों पर सैर कर सकते है।
- श्रीनगर: मुगल गार्डन, शंकराचार्य मंदिर, हजरतबल दरगाह, डल लेक में शिकारा राइड,
- सोनमर्ग: थज्जिवास ग्लेशियर, सिंध नदी,
- गुलमर्ग: खिला-खिला घास का मैदान,
- पहलगाम: बेताब वैली, अरु वैली, अवंतीपुरा खंडहर
इस पैकेज की ज्यादा जानकारी व्हाट्सएप्प नंबर 8595930996, 9001094705 से भी प्राप्त कर सकते हैं। इस पैकेज की बुकिंग सुविधा आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर भी उपलब्ध है।