IPL 2024: KKR और RCB के बीच थोड़ी देर में होगा महामुकाबला, जानिए कौन सी टीम किस पर भारी

Headlines Today News,

IPL 2024, KKR vs RCB: कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच IPL 2024 का मुकाबला थोड़ी देर में कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा. यहां की पिच बैटिंग फ्रेंडली है, इसलिए उम्मीद है कि मैच हाई स्कोरिंग होगा. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर मौजूद है. कोलकाता नाइट राइडर्स के फिलहाल 6 मैचों में 4 जीत और 2 हार के साथ 8 अंक हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का नेट रन रेट +1.399 है. 

KKR और RCB के बीच महामुकाबला

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फिलहाल 7 मैचों में 1 जीत और 6 हार के साथ 2 अंक हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का नेट रन रेट -1.185 है. कुल मिलाकर अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए IPL 2024 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करना बहुत मुश्किल होगा. आरसीबी की कमजोर कड़ी उसके गेंदबाज साबित हुए हैं और टीम पूरी तरह से विराट कोहली, फाफ डु प्लेसी और दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी पर निर्भर रही है. ऐसे में केकेआर की चुनौती उसके लिए काफी कठिन होगी. 

जानिए कौन सी टीम किस पर भारी

IPL के इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम पर पलड़ा हमेशा से ही भारी रहा है. IPL में अब तक दोनों टीमें 34 बार भिड़ चुकी हैं और KKR ने RCB पर दबदबा बनाया हुआ है. आईपीएल में 34 मुकाबलों में से 20 मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने जीते हैं. जबकि 14 मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को जीत मिली है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने कहा था,‘गेंदबाजी में हमारी तरकश में ज्यादा तीर नहीं है. इससे सारा दबाव बल्लेबाजों पर आ पड़ा है. हम सिर्फ बड़े स्कोर बनाकर ही मैच जीत सकते हैं.’

कोलकाता नाइट राइडर्स की ताकत

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को पिछले मैच में आखिरी गेंद पर राजस्थान रॉयल्स (RR) ने हराया था. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की तुलना में एक मैच कम खेला है और उसकी नजरें जीत की राह पर लौटने पर लगी होंगी. सुनील नरेन ने सिर्फ स्पिन गेंदबाजी ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी में भी जौहर भी दिखाए हैं. सुनील नरेन ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ पिछले मैच में पहला टी20 शतक जमाया था. सुनील नरेन का स्ट्राइक रेट भी 187 के करीब रहा है. फिल साल्ट ने 151.12 की स्ट्राइक रेट से 201 रन बनाए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पास रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल जैसे खतरनाक बल्लेबाज भी हैं.

दोनों टीमों की संभावित Playing XI 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, सौरव चौहान, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, रीस टॉप्ले, विजय कुमार वैशाख, यश दयाल और लॉकी फर्ग्यूसन. 

कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अंगक्रिश रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button