IPL 2024: CSK प्लेऑफ की दौड़ से बाहर, कप्तान ऋतुराज हुए आगबबूला; गिनवा दिए हार के बड़े कारण

Headlines Today News,

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ शनिवार को दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हाथों 27 रन के अंतर से हारकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. हालांकि IPL अनिश्चितताओं से भरी टी20 क्रिकेट लीग है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अपने शुरुआती 8 मैचों में से 7 मुकाबले हार चुकी थी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने हार नहीं मानी और अपने अगले लगातार 6 मैचों में जीत दर्ज करके प्लेऑफ में जगह बना ली. 

कप्तान ऋतुराज हुए आगबबूला

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ हार और प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का रिएक्शन सामने आया है. ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि यह एक अच्छा विकेट था, यह विकेट थोड़ा स्पिन और ग्रिपिंग कर रहा था, लेकिन मुझे लगता है कि इस मैदान पर 200 रन बनाए जा सकते थे. हम नियमित अंतराल पर विकेट खोते रहे, यह एक या दो हिट का मामला था, कभी-कभी टी20 गेम में ऐसा हो सकता है.’

ऋतुराज ने गिनवा दिए हार के बड़े कारण

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को IPL 2024 के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए आखिरी 2 गेंदों पर 10 रन बनाने थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हर हाल में 18 रन या उससे ज्यादा के अंतर से हराना था. 219 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 20 ओवर में 191/7 के स्कोर पर रोक दिया. मैच के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा, ‘पिछले साल अपने आखिरी नॉकआउट गेम में हमने आखिरी 2 गेंदों पर 10 रन बनाए थे, इसलिए यह एक ऐसी ही स्थिति थी, हालांकि इस सीजन में चीजें हमारे पक्ष में नहीं गईं.’

चेन्नई सुपर किंग्स को हुआ ये बड़ा नुकसान 

ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा, ‘मेरे लिए व्यक्तिगत रिकॉर्ड्स मायने नहीं रखते, आखिरकार अंतिम लक्ष्य जीतना है. अगर आप वहां नहीं पहुंच पा रहे हैं तो यह निराशा वाली बात है. ओवरऑल इस आईपीएल सीजन की बात करूं तो 14 में से 7 मैच जीतकर बहुत खुश हूं.  बस आखिरी दो गेंदों में हम अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए. दो फ्रंटलाइन गेंदबाजों की कमी, जिस तरह की चोटें हमारे खिलाड़ियों को लगीं, डेवॉन कॉनवे का टॉप ऑर्डर में न होना, मुझे लगता है कि इन तीन बड़े कारणों से हमारी टीम को बहुत फर्क पड़ा है. चुनौतियों के बावजूद हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया, इसका क्रेडिट चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सपोर्ट स्टाफ और खिलाड़ियों को जाता है.’

मुस्तफिजुर-पथिराना की चोट से बिगड़ा संतुलन 

ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा, ‘पहले गेम के दौरान हमारे लिए कई चुनौतियां थीं. फिज (मुस्तफिजुर) की चोट, फिर पथिराना की भी चोट, वह वापस लौट गया. जब आपके आसपास चोटें होती हैं, तो आपको टीम में वह संतुलन लाना होता है और हर गेम के लिए उसे (टीम को) चुनना होता है. मुझे लगता है कि इस सीजन में हमें अपनी प्लेइंग इलेवन में बहुत बदलाव करना पड़ा. खिलाड़ियों की चोटें और बीमारियों को देखते हुए 7 मैचों में जीत से खुश हूं.’

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button