IPL 2024: बारिश खराब करेगी क्वालीफायर-1 मैच का मजा? मौसम को लेकर सामने आया ये बड़ा अपडेट – India TV Hindi

Headlines Today News,

IPL 2024 Qualifier 1 KKR vs SRH- India TV Hindi

Image Source : GETTY
बारिश खराब करेगी क्वालीफायर-1 मैच का मजा?

KKR vs SRH Weather Forecast: आईपीएल 2024 में प्लेऑफ के मुकाबलों की शुरुआत आज (21 मई) से होने जा रही है। प्लेऑफ में सबसे पहले क्वालीफायर-1 मैच खेला जाएगा। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होंगी। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इस सीजन कुल तीन मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं, ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले इस अहम मैच में मौसम कैसा करेगा आइए बताते हैं। 

क्वालीफायर-1 मैच में कैसा रहेगा मौसम

ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है। इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी। वहीं, मौसम की बात की जाए तो इस मुकाबले के दिन अहमदाबाद में बारिश की संभावना ना के बराबर है। मौसम विभाग के अनुसार, अहमदाबाद का मौसम सुहाना रहेगा और धूप खिलेगी। अहमदाबाद में मैच के दौरान तापमान 38-42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। ऐसे में फैंस को 21 मई को बिना किसी परेशानी के मैच का मजा लेने का मौका मिलेगा। 

प्लेऑफ मैचों के लिए IPL का नियम 

प्लेऑफ के मैचों के दौरान बारिश होने पर कम से कम 5-5 ओवर का मैच करवाने की कोशिश की जाएगी या फिर सुपर ओवर से भी नतीजा निकाला जा सकता है। लेकिन मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जाती है तो प्वॉइंट्स टेबल में टीमों की पोजीशन के हिसाब से फैसला लिया जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाने वाला मैच रद्द होता है तो इसका फायदा कोलकाता नाइट राइडर्स को मिलेगा। दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स लीग स्टेज में टॉप पर रही है। ऐसे में वह क्वालीफायर-1 मैच रद्द होने पर सीधा फाइनल में पहुंच जाएगी। 

IPL 2024 में बारिश की भेंट चढ़े ये 3 मैच 

बारिश के चलते इस सीजन में अभी तक 3 मैच रद्द हो चुके हैं। 3 मई को गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच का मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था। फिर 16 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस का मैच भी बारिश में धूल गया था। लीग स्टेज का आखिरी मैच भी बारिश के चलते नहीं खेला जा सका था। 

दोनों टीमों का स्क्वॉड

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन, अभिषेक शर्मा, उमरान मलिक, मयंक अग्रवाल, ग्लेन फिलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को जानसन, मयंक मारकंडे, एडेन मार्कराम, राहुल त्रिपाठी, अनमोलप्रीत सिंह, उपेंद्र यादव, झटवेध सुब्रमण्यन, फजलहक फारूकी, आकाश महाराज सिंह। 

कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, सुयश शर्मा, अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, दुष्मंथा चमीरा, श्रीकर भरत, चेतन सकारिया, शेरफेन रदरफोर्ड, साकिब हुसैन, अल्लाह गजनफर।

ये भी पढ़ें

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया के फाइनल स्क्वॉड का ऐलान, IPL में रनों का अंबार लगाने वाले स्टार को मिली जगह

SRH का फाइनल में जाना हुआ पक्का? साल 2011 से IPL में हो रहा ऐसा; जानिए ये रिकॉर्ड

Latest Cricket News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button