IPL 2024: हो गई बड़ी भविष्यवाणी, SRH vs KKR क्वालीफायर-1 का कौन होगा विनर? ये रहा नाम
Headlines Today News,
KKR vs SRH Qualifier-1: आईपीएल 2024 का सफर प्लेऑफ मुकाबलों तक आ पहुंचा है. क्वालीफायर-1 में सीजन की टॉप-2 टीमों के बीच टक्कर है. श्रेयस अय्यर की कोलकाता नाइट राइडर्स और पैट कमिंस की सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने हैं. यह मुकाबला 21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच की विजेता टीम को लेकर बड़ी भविष्यवाणी हुई है. पाकिस्तान के दिग्गज पूर्व पेसर वसीम अकरम ने फाइनल में पहुंचने वाली टीम का नाम बताया है. अकरम ने कोलकाता का गेंदबाजों की जमकर तारीफ की है.
फाइनल में कौन जाएगा?
पाकिस्तान के पूर्व पेसर वसीम अकरम ने बड़ा बयान देते हुए कहा, ‘उनकी गेंदबाजी पॉइंट्स टेबल में टॉप पर कब्जा जमाने को लेकर मेन फैक्टर्स में से एक है. विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. जो टीमें विकेट लेंगी वे मैच जीतेंगी. स्टार्क ने अकेले दम पर उन्हें गेम जिताया. ठीक है, वे निश्चित रूप से एक शांत, आत्मविश्वासी और बहुत खतरनाक टीम के रूप में फाइनल में जा रहे हैं.’ बता दें कि केकेआर ने 20 अंकों के साथ टेबल टॉप किया.
‘हर कोई कॉन्फिडेंट’
पाकिस्तानी दिग्गज ने आगे कहा, ‘लगभग सभी ने प्रदर्शन किया है. उन्होंने एक मैच में मनीष पांडे को शामिल किया और उन्होंने भी अच्छा प्रदर्शन किया तो, इससे पता चलता है कि हर कोई खुश और कॉन्फिडेंट है. उनके पास आक्रामकता है, लेकिन उन्होंने आक्रामकता को कंट्रोल किया है. वे अहंकारी या ओवरकॉन्फिडेंट नहीं हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है, फिल साल्ट का न खेलना उन्हें जरूरर खलेगा.’
KKR के बॉलर्स का प्रदर्शन
केकेआर के गेंदबाजों ने मौजूदा पूरे सीजन में कमाल की गेंदबाजी करके दिखाई है. पूरा गेंदबाजी आक्रमण इस सीजन में वरुण चक्रवर्ती (18 विकेट), हर्षित राणा (16 विकेट), आंद्रे रसेल (15 विकेट), सुनील नरेन (15 विकेट) और मिचेल स्टार्क (12 विकेट) के साथ शानदार फॉर्म में है. नरेन ने तो बल्ले से भी गदर मचाया है. उन्होंने टीम के लिए ओपनिंग करते हुए जमकर चौके-छक्के बरसारे हैं. आईपीएल का इकलौता शतक इसी सीजन में उन्होंने ठोका.
दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक हुए 26 मैचों में केकेआर ने 17 बार जीत हासिल की है, जबकि हैदराबाद को 9 जीत के साथ ही संतोष करना पड़ा है. हालांकि, यह पहली बार है जब दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी. ऐसे में दोनों ही टीमें कोई रिस्क न लेते हुए इस मैच को जीतकर सीधा फाइनल का टिकट कटाना चाहेंगी. हालांकि, हारने वाली टीम के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका होगा.