IPL 2024: मैं उनके बाल देखकर.. शिवम दुबे की पत्नी ने धोनी से मिलकर हुई भावुक, बता दी बचपन की कहानी

Headlines Today News,

IPL 2024: शिवम दुबे, चेन्नई सुपर किंग्स का वो ऑलराउंडर जो इन दिनों टीम की रीढ़ बन चुका है. दुबे की बल्लेबाजी इतनी घातक है कि उन्होंने फैंस और सेलेक्टर्स को स्टार ऑलराउंडर हार्दिक की टी20 वर्ल्ड कप में जगह पर सवाल खड़े करने पर मजबूर किया है. 2019 में टीम इंडिया में अपना डेब्यू करने के बाद शिवम दुबे का करियर सवालों के घेरे में था. लेकिन आईपीएल 2023 के बाद से शानदार सफर का क्रेडिट दुबे चेन्नई के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को देते हैं. अब शिवम दुबे की पत्नी अंजुम खान ने भी धोनी को लेकर अपना हाल-ए-दिल बयां कर दिया है. 

क्या बोली अंजुम? 

अंजुम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर धोनी और शिवम दुबे के साथ एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, ‘धोनी, ये नाम मैंने सुना था एक न्यूज़ चैनल पर. जब उनको कप्तान बनाया गया था भारतीय टीम का और उसके पहले क्रिकेट पसंद था मुझे पर इतना नहीं कि मैं देखती रहूं और मैं वो न्यूज़ चैनल पर रुक गई नहीं पता था कि मैंने पूरा इंटरव्यू देख लिया. वो इंटरव्यू नॉर्मल नहीं था. एक कनेक्शन एक इमोशन उस इंटरव्यू से जुड़ गया था. मैंने क्रिकेट पूरी तरह से फॉलो करना शुरू कर दिया और तब से आज तक जब तक धोनी इंडिया में थे कोई मैच कुछ मिस नहीं किया. मेरे लिए धोनी मतलब क्रिकेट और क्रिकेट मतलब धोनी सॉरी मैं सर यूज नहीं कर रही. पर यही तो उनका सम्मान है कि बच्चा बच्चा उनको, माही धोनी बुलाता है. चेन्नई के बाद थाला. और सच में वो एक इमोशन है अभी भी मैं पूरी इमोशनल हूं.’

हेयरस्टाइल को लेकर बोली अंजुम

अंजुम ने आगे कहा, ‘इसके पहले इमोशनल हुई ये सीजन उनके बाल देखकर क्योंकि ये टाइम इतना जल्दी क्यों बढ़ता है. एक दम मेरा सारा बचपन मेरी आंखों के सामने आ गया. उनको देखकर आज भी एक शब्द मुंह से नहीं निकलता है. मैं वेसे ही उत्साहित होती हूं क्योंकि टीवी पर उनका मैच देखकर आती थी. मेरे लिए माही वो ही है जो बचपन में थे. पूरी टीम आउट हो जाए पर, माही है ना वो जीतेगा, कुछ नहीं होगा हम जीतेंगे. अगर कभी आउट भी हो जाए जल्दी आज तक मैं वो ही हूं कि कोई नहीं ये तो होता है पर माही तो माही ही है. ये सब मैं उनको बोल नहीं सकती समझा नहीं सकती मेरे इमोशंस उनके लिए, पर मेरे लिए माही है तो मुमकिन है यहीं हुआ जब भी पहले टी20 वर्ल्ड कप जीते फिर 50-50 जीते. मैं आज भी वो ही बचपन में रुकी हूं आज मुझे उनको मिल सकती है ये भरोसा नहीं होता है मुझे. शायद वो इतनी मजबूत फीलिंग थी कहीं न कहीं मेरी दुआ अल्लाह से कि उसने पूरी की है और जरिया उसने शिवम को बनाया है. थैंक्यू शिवम जितना शोर शिवम के लिए करती हूं मैच मी उतना ही माही के लिए शायद थोड़ा ज्यादा ही क्योंकि वो एक अलग इमोशन है.’

शिवम को CSK में देख खुश हैं अंजुम

अंजुम ने आगे लिखा, ‘शिवम जानता है कि वो क्या है मेरे लिए. मुझे अभी भी वो स्क्रीन पर दिखते हैं तो बहुत शोर करती हूं. बाकी सबकी तरह. एक 
बहुत होता है कि बचपन से जो पसंद आया वो असल जिंदगी में भी केसा इंसान होगा. कहीं वो अलग तो नहीं होगा पर वो कितने अच्छे इंसान भी उनको मिलकर समझ आया. मेरा तो सपना था कि शिवम उनकी टीम में खेले क्योंकि उनसे कितना कुछ सीखा.’

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button