IPL 2024 में सुपर फ्लॉप साबित हुए ये 3 खिलाड़ी, खराब प्रदर्शन कर अपनी टीम के लिए बने सिरदर्द

Headlines Today News,

IPL 2024 में अभी तक 66 मैच पूरे हो चुके हैं. 3 टीमों ने IPL प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने IPL 2024 के प्लेऑफ में जगह बना ली है. चौथे स्थान के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच टक्कर है. 3 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो IPL 2024 में सुपर फ्लॉप साबित हुए हैं. अपने खराब प्रदर्शन की वजह से ये 3 खिलाड़ी अपनी ही टीम के लिए सिरदर्द बन गए हैं. आइए एक नजर डालते हैं उन 3 फ्लॉप प्लेयर्स पर  

1. ग्लेन मैक्सवेल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम के लिए IPL 2024 में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) सबसे बड़ा सिरदर्द साबित हुए हैं. ग्लेन मैक्सवेल IPL 2024 में बुरी तरह नाकाम साबित हुए हैं. ग्लेन मैक्सवेल की बात करें तो वह IPL 2024 में बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. ग्लेन मैक्सवेल ने अभी तक IPL 2024 में 8 मैच खेले हैं और केवल 36 रन ही बनाए हैं. ग्लेन मैक्सवेल ने IPL 2024 में अभी तक 0, 3, 28, 0, 1, 0 और 4 रन के स्कोर बनाए हैं. ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की खराब फॉर्म के कारण ही इस साल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम सबसे ज्यादा विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और दिनेश कार्तिक की तिकड़ी पर ही निर्भर रही है. हालांकि गेंदबाजी करते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने अभी तक 8 मैचों में 5 विकेट झटके हैं.    

2. अजिंक्य रहाणे 

अजिंक्य रहाणे IPL 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ओपनिंग करते हुए सुपर फ्लॉप साबित हुए हैं. अजिंक्य रहाणे ने IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 12 मैचों में 19 की औसत और 120.11 के स्ट्राइक रेट से 209 रन बनाए हैं. अजिंक्य रहाणे का इस दौरान बेस्ट स्कोर 45 रन रहा है. खराब फॉर्म और लगातार फ्लॉप बल्लेबाजी के कारण अजिंक्य रहाणे को चेन्नई सुपर किंग्स टीम मैनेजमेंट ने Playing XI से भी ड्रॉप कर दिया. अजिंक्य रहाणे ने 184 आईपीएल मैचों में 30.12 की औसत से 4609 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 30 अर्धशतक शामिल हैं.   

3. हार्दिक पांड्या 

हार्दिक पांड्या को इस साल मुंबई इंडियंस का नया कप्तान बनाया गया था. मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या को रास नहीं आई और उनके फॉर्म में जबरदस्त गिरावट देखी गई है. हार्दिक पांड्या ने IPL 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए 13 मैचों में 18.18 की औसत और 144.93 के स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाए हैं. हार्दिक पांड्या का इस दौरान बेस्ट स्कोर 46 रन रहा है. गेंदबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या ने अभी तक 13 मैचों में 11 विकेट झटके हैं. IPL 2024 में मुंबई इंडियंस का उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन देखने को नहीं मिला. मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button