IPL 2024: मिल गया हिटमैन से भी घातक बल्लेबाज, टी20 वर्ल्ड कप के लिए ठोका दावा; जायसवाल-गिल के लिए खतरा

Headlines Today News,

IPL 2024, DC vs SRH: टीम इंडिया को ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा से भी घातक बल्लेबाज मिल गया है, जिसने IPL 2024 में अपने तूफानी प्रदर्शन के दम पर जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट में खेलने का दावा ठोक दिया है. ये बल्लेबाज भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जिताने में बड़ा रोल निभा सकता है. इस बल्लेबाज ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेलेक्शन से पहले शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे बल्लेबाजों के सामने मुश्किल खड़ी कर दी है. शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट में सिर्फ एक बल्लेबाज की वजह से अपनी ओपनिंग पोजीशन को खो सकते हैं, जिसका नाम है अभिषेक शर्मा.  

मिल गया ‘हिटमैन’ से भी घातक बल्लेबाज

IPL 2024 में अभिषेक शर्मा ने गदर मचाया हुआ है. पावर प्ले में कोई भी गेंदबाज अभिषेक शर्मा के सामने बॉलिंग नहीं करना चाहेगा. अभिषेक शर्मा विरोधी टीम के गेंदबाजों की बेरहमी से धुनाई करते हैं. शनिवार रात को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए IPL मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रन बोर्ड पर लगा दिए. अभिषेक शर्मा ने इस दौरान महज 12 गेंदों में ही 46 रन ठोक डाले. अभिषेक शर्मा ने अपनी पारी में 2 चौके और 6 छक्के उड़ाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 383.33 का रहा. अभिषेक शर्मा अपनी इस पारी के दौरान IPL इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के रिकॉर्ड से चूक गए.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए ठोका दावा

अभिषेक शर्मा ने इससे पहले 27 मार्च 2023 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए आईपीएल मैच में 23 गेंदों में ही 63 रन ठोक दिए थे. अभिषेक शर्मा ने अपनी इस पारी में 273.91 की स्ट्राइक रेट से 3 चौके और 7 छक्के उड़ाए थे. अभिषेक शर्मा ने अपनी पावर हिटिंग काबिलियत की वजह से सेलेक्टर्स को इम्प्रेस किया है. अभिषेक शर्मा ने इसी के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सेलेक्शन के लिए दावा ठोक दिया है. अभिषेक शर्मा IPL 2024 के 7 मैचों में 215.97 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 257 रन बना चुके हैं. अभिषेक शर्मा ने इस आईपीएल सीजन में अभी तक 18 चौके और 24 छक्के लगाए हैं. IPL 2024 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में अभिषेक शर्मा दूसरे नंबर पर आते हैं. पहले नंबर पर 26 छक्कों के साथ हेनरिक क्लासेन काबिज हैं.       

जायसवाल-गिल के लिए खतरा

अभिषेक शर्मा जब क्रीज पर उतरते हैं तो वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाज से विरोधी टीम की गेंदबाजी को तहस-नहस करके रख देते हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया के सेलेक्टर्स की नजर इस खिलाड़ी पर जरूर होगी. इस बल्लेबाज की कातिलाना बल्लेबाजी देख सेलेक्टर्स उसे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सेलेक्ट करने को मजबूर होंगे, उसका सबसे बड़ा कारण ये है कि जब भी ये क्रिकेटर बल्लेबाजी करता है तो उसकी बैटिंग से विरोधी गेंदबाज भी थर-थर कांपते हैं. अभिषेक शर्मा अमेरिका और वेस्टइंडीज की पिचों पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान ज्यादा तेजी से रन बटोर सकते हैं और चौके और छक्कों की झड़ी लगा सकते हैं. ऐसे में अभिषेक शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ओपनिंग में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे बल्लेबाजों की जगह को खा सकते हैं.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button