हिमाचल प्रदेश उपचुनाव 2024 पत्नी कमलेश ठाकुर के कांग्रेस से देहरा उपचुनाव लड़ने पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की प्रतिक्रिया
Headlines Today News
Himachal Pradesh Bypoll 2024: कांग्रेस ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर को कांगड़ा जिले के देहरा में 10 जुलाई को होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया. इस पर अब सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की प्रतिक्रया आई है. उन्होंने कहा है कि पार्टी हाईकमान ने विधानसभा चुनाव में मुझे अपनी पत्नी को चुनावी मैदान में उतारने को कहा है. इससे पहले हाईकमान की ओर से लोकसभा चुनाव में लड़ने को भी कहा गया था.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आगे बताया, “सर्वे के बाद मेरी पत्नी का नाम आया, लेकिन मैंने फिर भी इनकार किया, मैं खुद चाहता हूं कि राजनीति में परिवार से सिर्फ एक व्यक्ति आए, लेकिन जिस प्रकार की राजनीतिक परिस्थितियां राज्य में है उसे देखते हुए, वह लड़ाई लड़ने के लिए मेरी पत्नी के घर की सीट से चुनाव लड़ने को कहा गया. जब फैसला लेने का समय आया तो मैंने हाईकमान के फैसले को अपनाया.
होशियार सिंह से होगा कमलेश ठाकुर का मुकाबला
बता दें कि सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर बीजेपी उम्मीदवार और दो बार के विधायक होशियार सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी. होशियार सिंह ने 2022 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में इस सीट से जीत हासिल की थी. सीएम सुक्खू देहरा के निकट स्थित हमीरपुर जिले के नादौन से चार बार के विधायक हैं. हिमाचल में तीन विधानसभा सीटों – देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ के लिए 10 जुलाई को उप चुनाव होंगे और नतीजे 13 जुलाई को घोषित किए जाएंगे.
बीजेपी की ओर से के.एल. ठाकुर नालागढ़ से और आशीष शर्मा हमीरपुर से चुनाव लड़ेंगे. उनका मुकाबला क्रमश: कांग्रेस के हरदीप बावा और पुष्पेंद्र वर्मा से होगा. इस साल की शुरुआत में बीजेपी में शामिल होने से पहले 2022 में के.एल. ठाकुर और आशीष शर्मा ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की थी. होशियार सिंह के साथ दोनों ने मार्च में विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी में शामिल हो गए. चार 4 जून को स्पीकर ने उनके इस्तीफे स्वीकार कर लिए. इसके बाद उप चुनाव कराना आवश्यक हो गया.
Source link Headlines Today Headlines Today News