Good News: लो जी! आ गई हेड ट्रांसप्लांट मशीन, जो इंसानों को बना देगी अमर! दूसरे के शरीर में लग जाएगा आपका सिर?

Headlines Today News,

साइंस की दुनिया में कुछ ऐसे चमत्‍कार हो रहे हैं, जो हैरान करने वाले हैं. कुछ दिनों पहले एलन मस्‍क की कंपनी न्‍यूराल‍िंंक ने एक अपाह‍िज शख्‍स के ब्रेन में चिप लगा दी थी. दावा क‍िया था क‍ि अब कंप्‍यूटर से उसका दिमाग कंट्रोल होगा. हाथ पैर चलाने की जरूरत ही नहीं. एक वीडियो भी शेयर किया गया, जिसमें ऐसा होता नजर भी आया. लेकिन अब एक और चमत्‍कार हुआ है. वैज्ञान‍िकों ने दुनिया का पहला हेड ट्रांसप्लांट सिस्‍टम (Human Head Transplant) बना लेने का दावा क‍िया है. ऐसी मशीन, जो दूसरे के शरीर में आपका सिर और रीढ़ की हड्डी फ‍िट कर देगी. इससे इंसान जब तक चाहे, तब तक जी सकेगा. आप कह सकते हैं क‍ि अमर होने का रास्‍ता खुल जाएगा.

अपने प्रयोगों से अक्‍सर दुनिया को चौंकाने वाले न्यूरोसाइंस और बायोमेडिकल इंजीनियरिंग स्टार्टअप ब्रेनब्रिज ने हेड ट्रांसप्लांट स‍िस्‍टम व‍िकस‍ित क‍िया है. उनका कहना है क‍ि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और रोबोटिक्स का इस्तेमाल करते हुए अगले 8 साल में हम इसे हकीकत में बदल देंगे. कंपनी का दावा है क‍ि वे इस सिस्‍टम से मृत के बाद दान क‍िए गए शरीर पर दूसरे इंसान का सिर लगा सकते हैं. यानी अगर क‍िसी का शरीर स्‍टेज 4 कैंसर से ग्रस‍ित है और मौत नजदीक है, कोई पैरालाइज है और शरीर के अंग काम नहीं कर रहे हैं, ऐसे लोगों का सिर मृत शरीर पर लगा देंगे. वे फ‍िर पहले की तरह काम करने लगेंगे.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button