Gold Silver Price: यूपी से लेकर मुंबई तक गिरे सोने के भाव, दिल्ली में चांदी दिखा रही तेवर, जानें 10 ग्राम गोल्ड के लेटेस्ट दाम
Headlines Today News
Sone-chandi ka bhav 23 May 2024: आज यानी गुरूवार को सोना और चांदी के दाम में गिरावट बढ़ोतरी देखने को मिली है. भारत में 22 कैरेट सोने की कीमत 68,440 रुपये है. तो, वहीं बाजार में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 74,650 रुपये हैं. जानिए अलग-अलग शहर में क्या है सोना और चांदी का ताजा रेट. बता दें कि कल और आज में सोने-चांदी के दाम कुछ कम होते हुए दिख रहे हैं. जानिए आज किस शहर में क्या है सोने-चांदी के भाव.
जान लें ज़रूरी बातें…
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोना खरीदने से पहले सोने के भाव की सटीक जानकारी कर लेनी चाहिए. सोने चांदी का दाम जानने के लिए आप अपने शहर की दुकानों से पता कर सकते हैं. हम इस आर्टिकल में सोने चांदी की कीमत अपडेटेड डे प्राइस को गोल्ड प्राइस के रूप में दिखा रहे हैं.
मुंबई में सोने के भाव
68,290 (22 कैरट)
74,500 (24 कैरट)
जयपुर
68,440 (22 कैरट)
74,650(24 कैरट)
गुरुग्राम
68,440 (22 कैरट)
74,650(24 कैरट)
मेरठ
68,440 (22 कैरट)
74,650(24 कैरट)
चंडीगढ़
68,440 (22 कैरट)
74,650(24 कैरट)
नोएडा
68,440 (22 कैरट)
74,650(24 कैरट)
दिल्ली
68,440 (22 कैरट)
74,650(24 कैरट)
लखनऊ में सोने के भाव
68,440 (22 कैरट)
74,650(24 कैरट)
आगरा में सोने के भाव
68,440 (22 कैरट)
74,650(24 कैरट)
गाजियाबाद
68,440 (22 कैरट)
74,650(24 कैरट)
चांदी के दाम
भारत में आज एक किलो चांदी के दाम 95,900 रुपये हैं. जानकारी के लिए बता दें, ऊपर बताए गए सोने की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी से बात कर सकते हैं.
कैसे जानें सोने की शुद्धता
ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है.
22 और 24 कैरेट सोने में अंतर?
24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91% शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अलग-अलग धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर आभूषण तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.
रखें हॉलमार्क का ध्यान
सोना खरदीने से पहले आप सोने की क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें. ग्राहक हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदारी करें. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.
Hi! Do you know if they make any plugins to help
with SEO? I’m trying to get my blog to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good success.
If you know of any please share. Cheers!
I saw similar text here: Eco product