Godzilla x Kong: भारत में 100 करोड़ के क्लब में पहुंची हॉलीवुड फिल्म, बनाया रिकॉर्ड

Headlines Today News,

Godzilla x Kong: The New Empire: हॉलीवुड फिल्म ‘गॉडजिला x कॉन्ग: द न्यू एम्पायर’ भारत में बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है. मॉन्स्टर मैशअप फिल्म ने भारत में 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर ली है. इसी के साथ यह फिल्म भारत में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 15 हॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘गॉडजिला x कॉन्ग: द न्यू एम्पायर’ (Godzilla x Kong: The New Empire) ने भारत नेट 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अबतक भारत में नेट 106 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं, भारत में फिल्म की ग्रॉस कमाई 126.82 करोड़ रुपये है. वर्ल्ड वाइड इस फिल्म ने 4333.82 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. वहीं, ओवरसीज कमाई 2820 करोड़ रुपये हैं.”

रणबीर कपूर की एक्ट्रेस का इतना बदल गया लुक, एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट, पहचानना हुआ मुश्किल?

पिछले कुछ महीनों की लिस्ट में ‘ओपेनहाइमर’ सबसे आगे
‘गॉडजिला x कॉन्ग: द न्यू एम्पायर’, ओपेनहाइमर (157 करोड़ रुपये), फास्ट एक्स (134 करोड़ रुपये), और मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन (127 करोड़ रुपये) के बाद पिछले कुछ महीनों की तीसरी सबसे बड़ी हॉलीवुड रिलीज के रूप में सामने आई है. 

Bharti Singh Health Update: अस्पताल से घर वापस लौटीं भारती सिंह, बोलीं- ‘कोई खुश नहीं है…’

तमिलनाडु में किया सबसे शानदार परफॉर्म
‘गॉडजिला x कॉन्ग: द न्यू एम्पायर’ ने तमिलनाडु में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. फिल्म ने इस राज्य में 32 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म ने राज्य में ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ और ‘एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.

भारत में अबतक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्में
देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप तीन हॉलीवुड फिल्में ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ (467 करोड़ रुपये), ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ (448 करोड़ रुपये) और ‘एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर’ (297 करोड़ रुपये) हैं. इनके अलावा ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ (266 करोड़ रुपये), ‘द जंगल बुक’ (259 करोड़ रुपये), ‘द लायन किंग’ (187 करोड़ रुपये), ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ (166 करोड़ रुपये), ‘अवतार’ (149 करोड़ रुपये),’ फ्यूरियस 7′ (138 करोड़ रुपये) और ‘जुरासिक वर्ल्ड’ (129 करोड़ रुपये) शामिल हैं.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button