Elon Musk salary package is more than Tata Motors annual revenue now

Elon Musk Annual Salary: टेस्ला के शेयरहोल्डर्स ने अपने सीईओ एलन मस्क की सैलरी बढ़ाकर 56 अरब डॉलर कर दी है. अब एलन मस्क की सैलरी देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स के रेवेन्यू से भी ज्यादा हो गई है. टाटा मोटर्स का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2024 में 52.44 अरब डॉलर रहा है. हालांकि, उनका पैकेज अभी रिलायंस इंडस्ट्रीज के रेवेन्यू से कम है. एलन मस्क ने कमाई के मामले में भारत की कई बड़ी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है. टेस्ला के सीईओ फिलहाल दुनिया में सबसे ज्यादा कमाने वाले सीईओ भी बन गए हैं.  

एचपी, एसबीआई और टीसीएस को भी छोड़ा पीछे 

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अब एलन मस्क की सैलरी हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) के रेवेन्यू से भी ज्यादा हो गई है. हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), एलआईसी (LIC), इंडियन ऑयल (Indian Oil) और ओएनजीसी (ONGC) का रेवेन्यू फिलहाल एलन मस्क की सैलरी से ज्यादा है. 

सबसे ज्यादा कमाने वाले सीईओ बने एलन मस्क 

एलन मस्क की सैलरी दुनिया के सभी बड़े सीईओ से ज्यादा हो चुकी है. सीईओ वर्ल्ड मैगजीन के अनुसार, साल 2023 में अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचई (Sundar Pichai) को 22.6 अरब डॉलर का पैकेज मिला है. ब्रॉडकॉम के सीईओ हॉक टैन (Hock Tan) 16 अरब डॉलर, पालो आल्टो नेटवर्क के सीईओ निकेश अरोड़ा (Nikesh Arora) को 15.1 अरब डॉलर, कोटि इंक के सीईओ सू वाई नाबी (Sue Y Nabi) को 14.9 अरब डॉलर और क्रिस्टोफर विंफ्रे (Christopher Winfrey) को 8.9 अरब डॉलर का पैकेज मिला था. 

कानूनी पचड़ों में फंस गया था एलन मस्क का पैकेज 

एलन मस्क का यह भारी भरकम पैकेज कानूनी पचड़ों में फंस गया था. उन्हें यह पैकेज देने पर कोर्ट ने रोक लगा दी थी. टेस्ला का स्टॉक (Tesla Share) फिलहाल तेजी दिखा रहा है. यह 182.70 डॉलर पर चल रहा है. टेस्ला की गिरती सेल्स के बाद भी एलन मस्क का यह पैकेज विवादों में है. 

ये भी पढ़ें 

PM-KISAN Nidhi: पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त हुई जारी, ऐसे चेक करें स्टेटस

Source link Headlines Today Headlines Today News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button