Dungarpur News: सागवाड़ा में गमरेश्वर महादेव मन्दिर में चोरी, चांदी के छत्र दीपक सहित अन्य सामान लेकर चोर फरार
Headlines Today News,
Dungarpur News: डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र में गमरेश्वर महादेव मंदिर को बीती रात चोरों ने अपना निशाना बनाया है. चोर मंदिर के अन्दर से चांदी के छत्र, चांदी के नाग, चांदी के दीपक सहित अन्य सामान चुराकर फरार हो गए.
सागवाड़ा के शिव मंदिर में हुई चोरी
इधर शिवभक्तों ने मामले की रिपोर्ट सागवाड़ा थाना पुलिस को दी है . पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है . डूंगरपुर जिले की सागवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार सागवाड़ा नगर में स्थित गमरेश्वर महादेव मंदिर में बीती रात चोरी की घटना हुई है.
मंदिर की प्राचीन धुनी को नुकसान पहुंचाने की चोरों ने की कोशिश
चोरों ने मंदिर की प्राचीन धुनी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. इसके साथ ही चोर मंदिर में रखे भगवान के श्रंगार के आभूषण चुराकर ले गए. जिसमें चांदी के नाग, चांदी का चंद्रमा, चांदी के बेलपत्र, चांदी के त्रिपुंड, चांदी का छत्र और चांदी के दीपक शामिल है .
इधर सुबह जब शिव भक्त पूजा करने मंदिर पहुंचे तो वारदात का पता चला. मंदिर में चोरी की वारदात से लोगों में आक्रोश व्याप्त है . शिवभक्तों ने सागवाड़ा थाना पुलिस को चोरी की रिपोर्ट दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.