Dungarpur News: श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज बारा चौखला की अनूठी पहल, गर्मी की छुट्टियों में बच्चे सीखेंगे नित्य ब्रह्म कर्म संस्कार

Headlines Today News,
Dungarpur latest News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में श्रीगोड़ ब्राह्मण समाज बारा चौखला की ओर से नित्य ब्रह्मकर्म संस्कार शिविर की आज रविवार से शुरुआत हो गई. 7 दिनों तक चलने वाले शिविर के पहले दिन ही बच्चे से लेकर बड़े तक इसमें शामिल हुए. प्रातः संध्या प्रयोग का पूजन करते हुए मंत्रोच्चार किया गया और भगवान की आरती उतारी गई. स्कूलों में ग्रीष्मावकाश के दौरान ब्राह्मण समाज के बच्चों को नित्य ब्रह्मकर्म संस्कार की शिक्षा देने के लिए श्रीगोड़ ब्राह्मण समाज बारा चौखला की ओर से नवाचार किया गया है.
श्रीगोड़ ब्राह्मण समाज के सचिव दुर्गाशंकर गामोट ने बताया कि सिद्धेश्वर महादेव मंदिर हाउसिंग बोर्ड डूंगरपुर में 25 मई तक ये शिविर आयोजित हो रहा है. श्रीगोड़ ब्राह्मण समाज बारा चौखला के अध्यक्ष विनोद जोशी, सचिव, कोषाध्यक्ष मधुरेश त्रिवेदी समेत सभी पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलन कर शुरुआत की. पहले दिन ही बड़ी संख्या में बच्चों से लेकर बड़े धोती पहनकर ब्रह्मकर्म संस्कार की शिक्षा लेने के लिए पहुंचे.
यह भी पढ़ें- Pratapgarh News: वन्यजीव गणना को लेकर तैयारियों में जुटा वन विभाग
पंडित संजय पंड्या शास्त्री की ओर अथ त्रिकाल संध्या प्रयोग, आचमन, प्राणायाम, भस्मधारण, अभिमंत्रणम विनियोग, संकल्प, भूमि प्रार्थना, भैरव नमस्कार, शिरोन्यास, प्रातः संध्या गायत्री आव्हान, सूर्योपस्थानम की शिक्षा दी गई. मंत्रोच्चार के साथ ही प्रातः संध्या की विधियां पूरी हुई. इसके बाद आरती उतारी गई. पंडित संजय पंड्या शास्त्री ने बताया कि ब्राह्मण कुल में जन्म के बाद प्रत्येक व्यक्ति को संध्या पूजन जरूरी है. कार्यक्रम में यादवचंद त्रिवेदी, उपाध्यक्ष अरविंद गामोट, भानुशंकर जोशी, प्रभाशंकर, मुरलीशंकर भट्ट, नरेश भट्ट समेत बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे.