Donald Trump ने चुनावी रैली में दी बड़ी धमकी, कहा- अगर राष्ट्रपति नहीं बना तो होगा रक्तपात

Headlines Today News,
Donald Trump Bloodbath threat: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओहियो की चुनावी रैली से खून की होली खेलने की धमकी दी है. ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी की चुनावी रैली में कहा कि अगर वह 2024 के राष्ट्रपकि चुनाव (US President election 2024) में निर्वाचित नहीं हुए तो देश में खूनखराबा होगा. ओहियो के पास एक रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि अब अगर मैं चुनाव नहीं जीता तो अमेरिका में खून खराबा होने वाला है.
डोनाल्ड ट्रंप ने रैली से खुलेआम दी धमकी
ट्रंप ने रैली में ये भी कहा कि हालात पिछली बार से भी गंभीर हो सकते हैं. देश को मेरी जरूरत है. अगर मैं नहीं जीता तो ब्लड बाथ होगा और खून की नदियां बहेगीं. अब उनके इस बयान की चौतरफा आलोचना हो रही है.