DNA: एलन मस्क की सैलरी.. कितने देशों की जीडीपी, भारतीय CEOs से कंपेरिजन
Headlines Today News,
Elon Musk salary: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति टेस्ला के मालिक एलन मस्क इनदिनों मुश्किलों में घिरते दिख रहे हैं, और इसकी वजह उनका टेस्ला के शेयरहोल्डर्स के साथ सैलरी को लेकर विवाद है. क्योंकि, टेस्ला लगातार घाटे में जा रही है और शेयरहोल्डर्स एलन मस्क की सैलरी पर सहमत नहीं है.
टेस्ला के शेयरहोल्डर्स का आरोप है कि एलन मस्क कंपनी पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, इसलिए शेयरहोल्डर्स ने एलन मस्क के सैलरी पैकेज को मानने से साफ मना कर दिया है. वजह ये कि एलन मस्क की सैलरी इतनी ज्यादा है कि आप सोच भी नहीं सकते. इतनी सैलरी जिसकी आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. इस समय एलन मस्क की सैलरी
– 56 अरब डॉलर है, इसे भारतीय रुपये में Convert करें तो 4 लाख 66 हज़ार करोड़ रुपये से ज्यादा हो जाती है.
– Forbes की Real-Time Billionaires List के मुताबिक दुनिया में 26 ही ऐसे कारोबारी हैं, जिनकी कुल संपत्ति एलन मस्क के सैलरी पैकेज से ज्यादा है.
123 देशों की GDP से भी ज्यादा
एलन मस्क की सैलरी दुनिया के 123 देशों की GDP से भी ज्यादा है. कई देशों की GDP तो मस्क की सैलरी के सामने कुछ भी नहीं. जैसे
– दक्षिण सूडान की जीड़ीपी 23.24 अरब डॉलर है. जोकि एलन मस्क की सैलरी की आधी भी नहीं है.
– सोमालिया की GDP 25.45 अरब डॉलर है, जो एलन मस्क की सैलरी के आधे के बराबर ही है.
– मालदीव की GDP 1.55 अरब डॉलर है, इससे 40 गुना ज्यादा एलन मस्क की सैलरी बनती है.
– कीरीबाती की GDP 46.3 और सेंट लूसिया की 1.91 अरब डॉलर है
एलन मस्क की सैलरी कितनी ज्यादा
आपको अंदाजा हो गया होगा, कि एलन मस्क की सैलरी कितनी ज्यादा है. और क्यों टेस्ला के शेयरहोल्डर्स को इससे दिक्कत हो रही है. लेकिन टेस्ला से मिलने वाली सैलरी का है गणित आप समझेंगे तो आपको बहुत ज्यादा हैरत होगी. वर्ल्ड बैंक और टेस्ला की ही रिपोर्ट के मुताबिक
– एलन मस्क की 4 लाख 66 हज़ार करोड़ रुपये सैलरी से टेस्ला के ही 7 लाख 33 हज़ार 80 साइबर ट्रक खरीदे जा सकते हैं.
– अगर एलन मस्क की सैलरी से प्रति सेकंड 1 डॉलर खर्च किये जायें, तो पूरी सैलरी खर्च करने में 1774 वर्ष बीत जायेंगे.
– एलन मस्क की जितनी सैलरी है, वो 2 करोड 73 लाख से ज्यादा भारतीयों की औसत सालाना सैलरी के बराबर है.
– एलन मस्क की सैलरी कितनी ज्यादा है, इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि इससे 20 लाख रुपये कीमत के 24 लाख घर खरीदे जा सकते हैं.
इससे अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं कि एलन मस्क दौलत के अंबार पर बैठे हैं, जबकि टेस्ला का कारोबार गिरने से शेयरहोल्डर्स की चिंता बढ़ रही है. यही वजह है कि एलन मस्क की सैलरी पर विवाद बढ़ता जा रहा है.