Delhi NCR Traffic: दिल्ली में बिगड़ सकते हैं ट्रैफिक के हालात, पंजाब-हरियाणा-दिल्ली सीमा पर हाई अलर्ट

Headlines Today News,

Delhi Noida Traffic Diversion: आज दिल्ली-एनसीआर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा सकती है. दरअसल पंजाब के किसान दिल्ली कूच के लिए अड़े हैं. किसान संगठन ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन के लिए तैयार हैं. ऐसे में पंजाब-हरियाणा सीमा पर तनाव गहरा गया है. पांच साल तक ‘दाल, मक्का और कपास’ की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर किए जाने के केंद्र सरकार के प्रस्ताव को  खारिज करते हुए बुधवार को दिल्ली कूच का ऐलान किया था.

दिल्ली में लग सकता है जाम

आज दिल्ली की सीमाओं पर कड़े ट्रैफिक प्रतिबंध लागू किए गए हैं. दिल्ली के हर एंट्री प्वाइंट पर पुलिस का जाब्ता बढ़ा दिया गया है. दिल्ली की सीमाओं की किलेबंदी की गई है. हरियाणा के साथ लगने वाली सिंघू और टिकरी बॉर्डर की सीमाएं सील हैं, लेकिन यूपी गेट सीमा पर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और NH-9 पर भारी भीड़ के कारण बड़ा जाम लग सकता है. 

दिल्ली में बिगड़ सकते हैं हालात 

बैरिकेडिंग के कारण मध्य दिल्ली में भी यातायात प्रभावित होने की संभावना है. ग्राउंड जीरो पर जी न्यूज़ की कई टीमें मौजूद हैं. ऐसे में पंजाब और हरियाणा में भी चप्पे चप्पे पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. इस बीच शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर 20000 किसान ट्रैक्टर-ट्राले, बुलडोजर, हाइड्रोलेकिन मशीन, पोकलेन, क्रेन और खुदाई करने वाले उपकरणों से लैस होकर सुबह 11 बजे दिल्ली की ओर अपना मार्च शुरू करने के लिए तैयार हैं. गौरतलब है कि पिछली बार भी किसानों के आंदोलन के दौरान के दौरान, ट्रैफिक व्यवस्था जमकर प्रभावित हुई थी. खासकर यूपी गेट पर लंबा जाम था.

फिलहाल ट्रैफिक एडवायजरी जारी नहीं

दिल्ली-गुड़गांव सीमा पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी लेकिन अभी तक कोई यातायात सलाह जारी नहीं की गई है. वहीं नोएडा में, डीएनडी फ्लाईवे, कालिंदी कुंज और चिल्ला में पिछले सप्ताह की तरह ही बैरिकेडिंग जारी है. यहां भी पुलिस जांच और जाब्ता बढ़ाया गया है. ग्रेटर नोएडा में भी आज यातायात प्रभावित हो सकता है. क्योंकि ग्रेटर नोएडा के स्थानीय किसानों का एक जत्था पंजाब के किसानों समर्थन में विरोध मार्च निकालने की तैयारी में है, जिससे परी चौक और सूरजपुर के बीच यातायात प्रभावित होगा. 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button