DC vs LSG: ये प्रॉब्लम पूरे सीजन…, दिल्ली से हार के बाद राहुल को आया गुस्सा, बल्लेबाजों को सुनाई खरीखोटी

Headlines Today News,

Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants: दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को आईपीएल 2024 के 64वें मैच में हरा दिया. दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में 19 रन से जीत हासिल की. प्लेऑफ की बात करें तो दोनों टीमें अभी भी रेस में हैं, लेकिन लखनऊ की राह काफी कठिन हो गई है. दिल्ली ने पांचवां स्थान हासिल कर लिया है. उसके 14 मैचों में 14 अंक हैं, लेकिन उसका नेट रनरेट काफी खराब है. इस कारण वह चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद से पीछे है. अब भाग्य का साथ मिलेगा तो वह प्लेऑफ में पहुंच पाएगा. दूसरी ओर, लखनऊ को अपने आखिरी मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करनी होगी और साथ ही अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा.

अरशद खान ने जीता दिल

दिल्ली के खिलाफ हार के बाद केएल राहुल ने बल्लेबाजों पर अपना गुस्सा उतारा. उन्होंने लगातार विकेट गंवाने वाले खिलाड़ियों पर हार का ठीकरा फोड़ा. राहुल ने बताया कि बल्लेबाजी की समस्या पूरे सीजन में रही है. लखनऊ के लिए निकोलस पूरन और अरशद खान के अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चला. पूरन ने 27 गेंद पर 61 रन बनाए. गेंदबाज अरशद खान ने अपनी पारी से दिल जीत लिया, लेकिन वह टीम को मैच नहीं जीता पाए. अरशद 33 गेंद पर 58 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के लगाए.

ये भी पढ़ें: इन पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बॉलीवुड एक्ट्रेस से हुआ प्यार

हमें इस लक्ष्य को हासिल करना चाहिए था: राहुल

राहुल ने मैच के बाद कहा, ”मुझे लगता है कि पूरे 40 ओवर तक विकेट एक जैसा ही रहा. जब हमने पहले ओवर में जेक फ्रेजर मैकगर्क को आउट किया तो हमें इसका फायदा उठाना चाहिए था, लेकिन शाई होप और अभिषेक पोरेल ने अच्छी बल्लेबाजी की. हमने अंतिम ओवरों में पर अच्छा प्रदर्शन किया और यह स्कोर ठीक था. हमें इसका पीछा करना चाहिए था.”

ये भी पढ़ें: IPL 2024 में डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

राहुल ने पावरप्ले में बल्लेबाजी पर जताई चिंता

राहुल ने बल्लेबाजों पर गुस्सा निकालते हुए कहा, ”यह पूरे सीजन में एक समस्या रही है. हम पावरप्ले में बहुत सारे विकेट खोते रहते हैं. हमें स्टोइनिस और पूरन जैसे खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए कभी भी ठोस शुरुआत नहीं मिलती है. यही बड़ा कारण है कि हम इस स्थिति में हैं.”

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button