C-130J Night Landing: इंडियन एयरफोर्स को मिली बड़ी कामयाबी, पूर्वी क्षेत्र में C130J विमान की सफल नाइट लैंडिंग, देखें Video
Headlines Today News,
C-130J Super Hercules: भारतीय वायु सेना ने रक्षा क्षेत्र में एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है. पूर्वी क्षेत्र में एक एडवांस लैंडिंग ग्राउंड पर एयरफोर्स ने पहली बार C130J विमान की सफल नाइट लैंडिग कराई है. C130J विमान की यह लैंडिंग नाइट विजन गॉगल्स की मदद से कराई गई है. इंडियन एयरफोर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है.
इंडियन एयरफोर्स ने आगे कहा है कि इस तरह भारतीय वायुसेना लगातार ऑपरेशनल पहुंच और रक्षा तैयारियों को बढ़ाकर देश की संप्रभुता की रक्षा करने की प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए क्षमताओं का विस्तार जारी रखा है.
इससे पहले जनवरी 2024 में भारतीय वायु सेना ने लद्दाख के कारगिल में पहली बार C-130J विमान की सफल नाइट लैंडिंग कराई थी. कारगिल में मौजूद हवाई पट्टी समुद्र तल से लगभग 8800 से फीट से ज्यादा ऊंचाई पर है. इसके अलावा यह इलाका ऊंची पहाड़ियों और घने जंगलों से भी घिरा हुआ है. इन विषम परिस्थितियों में भी भारतीय वायुसेना ने कारगिल में C-130J विमान की सफल नाइट लैंडिग कर इतिहास रचा था.
Achieving another significant milestone, an #IAF C-130J aircraft carried out a successful Night Vision Goggles aided landing at an Advanced Landing Ground in the Eastern sector.#IAF continues to expand capabilities, reinforcing commitment to safeguard nation’s sovereignty by… pic.twitter.com/nMAbDnWPhR
— Indian Air Force (@IAF_MCC) May 23, 2024
बेहद खास है C-130J की सफल नाइट लैंडिंग
सुपर हरक्यूलिस विमान C-130J की सफल नाइट लैंडिंग वायुसेना के लिए कई मायनों में अहम है. क्योंकि यह दर्शाता है कि इस विमान की मदद से सैनिकों को किसी भी सीक्रेट ऑपरेशन के लिए रात में भी एयरलिफ्ट किया जा सकता है. अमेरिकी विमान निर्माता लॉकहीड मार्टिन द्वारा निर्मित यह विमान एक उन्नत सामरिक एयरलिफ्टर है जिसका उपयोग भारतीय वायु सेना (IAF) द्वारा विशेष अभियानों और मानवीय संकटों के लिए किया जाता है.