Bharat Bandh Traffic Advisory: भारत बंद के दौरान नोएडा वाले आज घर से निकलने से पहले जरूर देख लें ट्रैफिक की सिचुएशन

Headlines Today News,

Kisan Andolan news: आज किसानों का ग्रामीण भारत बंद (Bharat Bandh) है. इससे पहले बीती रात सरकार और किसानों के बीच वार्ता बेनतीजा रही. इस बीच आज दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और यूपी के कई हिस्सों में ट्रैफिक प्रभावत हो सकता है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर यानी नोएडा की पुलिस ने आज शुक्रवार को किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के मद्देनजर जिले भर में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की है. जिसके तहत अनधिकृत सार्वजनिक सभाओं पर भी रोक लगा दी गई है. पुलिस ने दिल्ली जाने और आने वाले यात्रियों को नोएडा में किये गये यातायात परिवर्तन को लेकर आगाह किया और लोगों को असुविधा से बचने के लिए ‘जहां तक संभव हो’ मेट्रो सेवा का इस्तेमाल करने के लिए आग्रह किया है.

पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘संयुक्त किसान संगठन (SKM) और विभिन्न संगठनों द्वारा शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन जैसे विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तावित हैं. इसलिए 16 फरवरी को दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू की जाती है.’ आदेश के अनुसार पांच या इससे अधिक लोगों की गैरकानूनी सभा, राजनीतिक या धार्मिक सहित अनधिकृत जुलूस या प्रदर्शन पर रोक रहेगी.

नोएडा पुलिस की ट्रैफिक एडवायजरी

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने ‘X’ पर एडवाइजरी जारी की है कि ‘सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि दिनांक 16.02.2024 को संयुक्त किसान मोर्चा एवं ट्रेड यूनियन के आवाहन के दृष्टिगत ग्रेटर नोएडा तथा गौतमबुद्धनगर से दिल्ली सीमा लगने वाले सभी बॉर्डरों पर बैरियर लगाकर दिल्ली पुलिस एवं गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा सघन चैकिंग की जायेगी, जिस कारण गौतमबुद्धनगर से दिल्ली बॉर्डर लगने वाले मार्गों पर यातायात दबाव बढने की स्थिति में आवश्यकतानुसार यातायात का डायवर्जन किया जायेगा. दिल्ली जाने वाले आमजन यातायात असुविधा से बचने हेतु कृपया मैट्रों का अधिक से अधिक प्रयोग करें. यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली जाने वाले तथा सिरसा से परीचौक होकर सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आगमन प्रतिबन्धित रहेगा. वाहन चालक यातायात असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर गन्तव्य की ओर जा सकते हैं.’

इन रूट पर ट्रैफिक बंद- मेट्रो का इस्तेमाल करने की सलाह

पुलिस ने कहा, ‘ट्रैफिक जाम और भीड़भाड़ से होने वाली असुविधा से बचने के लिए दिल्ली जाने वाले लोग जितना संभव हो सके मेट्रो का इस्तेमाल करें. ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के रास्ते यमुना एक्सप्रेसवे से दिल्ली जाने और परी चौक के रास्ते सिरसा से सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आगमन प्रतिबंधित रहेगा. असुविधा से बचने के लिए चालक वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकते हैं.’

भारतीय किसान यूनियन नेता पवन खटाना ने कहा, ‘किसानों से कहा गया है कि वे कल खेतों में काम न करें या किसी भी खरीदारी के लिए बाजार न जाएं. व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों से भी कल की हड़ताल में शामिल होने का आह्वान किया गया है.’

नोएडा के सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने कहा, ‘बार-बार होने वाले किसान आंदोलन से रोजमर्रा की व्यापारिक गतिविधियों पर प्रतिकूल असर पड़ता है. नागरिकों को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. परिवहन मार्ग बंद होने से सभी को नुकसान हो रहा है.’

जैन ने कहा, ‘हम सरकार और किसानों से बातचीत के जरिए मुद्दों को सुलझाने की अपील करते हैं.’

तीन घंटे टोल पर कब्जा

हरियाणा में भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू)-चढ़ूनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने गुरुवार को कहा कि किसान दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक राज्य के सभी टोल प्लाजा पर कब्जा कर लेंगे. पंजाब की सीमाओं पर एकत्र हुए आंदोलनकारी किसानों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को व्‍यापक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इस संबंध में निर्णय कुरुक्षेत्र के चढ़ूनी गांव में हरियाणा किसान संगठन की बैठक में लिया गया.

इंटरनेट सेवा बंद

प्रशासन ने एहतियाती कदम के तौर पर हरियाणा के अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों के अधिकार क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, बल्क एसएमएस और वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली सभी डोंगल सेवाओं को निलंबित कर दिया है.

इस बीच, पंजाब में किसानों का विरोध प्रदर्शन गुरुवार को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक योजनाबद्ध ‘रेल रोको’ के साथ तेज हो गया. साथ ही सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक टोल प्लाजा फ्री कर दिए गए.  पंजाब के किसान पंजाब और हरियाणा की शंभू प्‍लाजा और खनौरी सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं और अपनी मांगें मनवाने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के मकसद से दिल्ली की ओर कूच करना चाहते हैं.

विरोध प्रदर्शन के आह्वान के मद्देनजर, हरियाणा पुलिस ने यात्रियों को एहतियात के तौर पर चंडीगढ़ और दिल्ली के बीच यात्रा करने के लिए सड़क मार्ग से यात्रा करने के बजाय ट्रेनों का विकल्प चुनने की सलाह दी. साथ ही, बेहद जरूरी होने पर ही यात्रा करने की सलाह दी है. हरियाणा ने भी 15 जिलों में धारा 144 लगा दी है और किसी भी प्रदर्शन या ट्रैक्टर मार्च पर रोक लगा दी है.

हरियाणा और पंजाब जा रहे हैं तो पढ़ें ट्रैफिक एडवायजरी

चंडीगढ़ में भी किसानों के मार्च से पहले धारा 144 लगा दी गई है. चंडीगढ़ से दिल्ली तक, उपयुक्त भूमि मार्ग पंचकूला, बरवाला, दोसरका, बराड़ा, बाबैन, लाडवा और पिपली-कुरुक्षेत्र से होकर जाता है. राष्ट्रीय राजधानी तक पहुंचने के लिए अन्य भूमि मार्ग पंचकूला, बरवाला, यमुनानगर (एनएच-344), लाडवा, इंद्री और करनाल से होकर जाता है.

दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाले वाहन चालक करनाल, इंद्री, लाडवा, यमुनानगर (एनएच-344), बरवाला और पंचकूला या करनाल, पिपली, लाडवा, बाबैन, बराड़ा, दोसरका, बरवाला और पंचकुला होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं.

हिसार और सिरसा से यात्री कैथल (152-डी), पेहोवा से कुरूक्षेत्र, बाबैन, बराड़ा, दोसरका और बरवाला होते हुए पंचकुला पहुंच सकते हैं.
इसी प्रकार, रेवाड़ी, नारनौल और जींद से आने वाले यात्री कैथल से पेहोवा, कुरुक्षेत्र, लाडवा, बबैन, बराड़ा और दोसरका होते हुए पंचकूला पहुंच सकते हैं. किसी भी कठिनाई की स्थिति में वे सहायता के लिए 112 पर डायल कर सकते हैं.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button