beauty tips wedding remember these thing before doing bridal makeup in marriage
हर लड़का लड़की अपनी शादी को बड़े ही धूमधाम से करना चाहते हैं. कहते हैं की शादी बार-बार नहीं होती. ऐसे में वह अपने सभी शौक पूरे करते हैं. दूल्हा और दुल्हन दोनों ही मैचिंग की ड्रेस, लहंगे, शेरवानी आदि कपड़े खरीद कर लाते हैं. यही नहीं दूल्हा-दुल्हन दोनों मेहंदी लगवाने के साथ मेकअप भी कराते हैं.
अधिकतर दुल्हन अपने ब्राइडल मेकअप को लेकर काफी उत्साहित नजर आती है. लेकिन क्या आप जानते हैं ब्राइडल मेकअप करवाने से पहले कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखती हैं, तो इससे आपको बाद में पछतावा हो सकता है. आइए जानते हैं उन खास बातों के बारे में.
इन बातों का रखें ध्यान
ब्राइडल मेकअप करने से पहले जरूरी बात यह होती है कि आपको आपकी शादी के 2 महीने पहले से ही अपना ब्राइडल पैकेज चुनकर उसकी बुकिंग करवा लेनी चाहिए. इसके साथ ही आपको इसके बारे में पूरी जानकारी भी मेकअप आर्टिस्ट से लेना चाहिए, कि ब्राइडल पैकेज में कौन-कौन सी चीज शामिल होती है. अगर आप शादी से पहले कुछ घरेलू उपाय करती हैं, तो एक बार मेकअप आर्टिस्ट से इस बारे में जरूर बात करें.
स्किन इन्फेक्शन का खतरा
कई बार आपके घरेलू उपाय और ब्राइडल मेकअप की वजह से स्किन इन्फेक्शन हो सकता है. इससे त्वचा पर सूजन लालिमा और रैशेज दिखाई देते हैं. ब्राइडल मेकअप करने से पहले सबसे जरूरी बात यह होती है, कि आप एक बार ब्राइडल स्किन ट्रीटमेंट के साथ अपना मेकअप ट्रायल ले सकती है, ताकि आप यह पता कर पाए कि आपकी स्किन इस मेकअप के लिए सूटेबल है या नहीं.
जानें स्किन केयर रूटीन
कई बार ऐसा होता है कि शादी के दिन आपका मेकअप आपके आउटफिट के साथ मैच नहीं करता है, जिससे यह बिल्कुल ओड लगने लगता है. इससे बचने के लिए आप मेकअप आर्टिस्ट से जरूर पूछे कि क्या आपका मेकअप प्रोडक्ट आपके आउटफिट के साथ मैच कर रहा है या नहीं? इसके अलावा आप मेकअप आर्टिस्ट से यह जरुर पूछे की ब्राइडल मेकअप से पहले कौन सा स्किन केयर रूटीन फॉलो करना सही होगा, जिससे त्वचा और बेहतर बन सके.
बुकिंग से जुड़े सवाल
जब भी आप दो महीने पहले पार्लर में बुकिंग करने जाएं, तो इस बात को जरूर मेकअप आर्टिस्ट के सामने रख दें कि अगर ऐसी कोई नौबत आती है, जिससे आपको बुकिंग कैंसिल करनी पड़े, तो आप पूरे पैसे वापस लौटा देंगे या नहीं. क्योंकि कई बार दूसरे पार्लर में कम पैसों में काम होने की वजह से महिलाएं पहले पार्लर वालों को मना कर देती है और मेकअप आर्टिस्ट उनके पैसे काट लेते हैं.
यह भी पढ़ें- Skin Care Tips: घर पर 5 मिनिट में बनाएं ये खास फेस स्क्रब, दाग धब्बे और डेड स्किन से मिलेगा छुटकारा
Source link Headlines Today Headlines Today News