BB OTT में सलमान को रिप्लेस करने पर बोले अनिल: मुझे भी दो फिल्मों में लोगों ने रिप्लेस किया है, यही जिंदगी है Headlines Today Headlines Today News
7 मिनट पहलेलेखक: किरण जैन
- कॉपी लिंक
हाल ही में मुंबई में ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इस इवेंट में अनिल कपूर भी मौजूद थे जो कि शो में बतौर होस्ट नजर आएंगे। पिछले सीजन को सलमान खान ने होस्ट किया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, अनिल कपूर ने सलमान को रिप्लेस करने के सवाल का भी जवाब दिया। इस दौरान अनिल कपूर ने खुद दो फिल्में से रिप्लेस होने को लेकर भी बात की। उनका इशारा फिल्म ‘नो एंट्री 2’ और ‘वेलकम 3’ की तरफ था।
सलमान को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता
शो में सलमान खान को रिप्लेस करने के सवाल पर अनिल कपूर ने कहा, ‘सलमान मेरा दोस्त है, भाई है, हम एक-दूसरे के शुभचिंतक हैं। सलमान को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता और अनिल कपूर को भी कोई रिप्लेस नहीं कर सकता। जब मैंने उसे शो होस्ट करने के बारे में सलमान को बताया तो वो बहुत खुश और एक्साइटेड था। बाकी, कभी मैं रिप्लेस किया जाता हूं, कभी वो रिप्लेस किया जाता है। ये जो शब्द है न वो बड़ा गलत है, सही नहीं है। सबके पास काम है और सबको काम मिलता रहेगा। कभी कुछ ना करने की अलग-अलग वजह होती हैं जैसे किसी के पास कभी वक्त नहीं होता।’
मुझे भी दो फिल्मों में रिप्लेस कर दिया गया
बातों-ही-बातों में एक्टर ने अपनी खुद की फिल्मों में रिप्लेस होने के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, ‘हाल ही में मुझे भी दो फिल्मों में रिप्लेस कर दिया गया। अब, इसके पीछे क्या कारण है, यह मुझे नहीं पता, लेकिन ऐसी चीजें होती रहती हैं। हमें बस अपना काम ईमानदारी के साथ करते रहना चाहिए। यही जिंदगी है।’
बोनी कपूर ने अनिल को ‘नो एंट्री 2’ में कास्ट नहीं किया
दरअसल, कुछ महीने पहले बोनी कपूर ने फिल्म ‘नो एंट्री 2’ की अनाउंसमेंट की थी। लेकिन पार्ट 2 में किसी पुराने स्टार को कास्ट नहीं किया गया है। बोनी कपूर ने बताया कि अनिल इस सीक्वल का हिस्सा बनना चाहते थे। लेकिन जब तक वो नए स्टार्स की कास्टिंग का रीजन अनिल को बता पाते, उससे पहले ही यह खबर सामने आ गई, जिससे वह नाराज हो गए। उन्होंने नो एंट्री सीक्वल के लिए अनिल को कास्ट ना करने के पीछे का कारण बताया कि कहानी के हिसाब से इसमें उनके लिए जगह नहीं थी।
‘नो एंट्री’ और ‘वेलकम’ की सीक्वल में ये एक्टर्स होंगे शामिल
अनीस बज्मी निर्देशित फिल्म ‘नो एंट्री’ में अनिल कपूर, सलमान खान और फरदीन खान नजर आए थे। हालांकि, इसके सीक्वल में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अर्जुन कपूर को लिया गया है।
वहीं, अहमद खान निर्देशित ‘वेलकम टू जंगल’ की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, दिशा पटानी, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडीज, परेश रावल, अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े जैसे कलाकार शामिल हैं। फिल्म के पहले और दूसरे पार्ट में अनिल कपूर, नाना पाटेकर भी शामिल थे। इन दोनों फिल्मों को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया था।
‘बिग बॉस’ की जर्नी को लेकर बहुत खुश और उत्साहित हूं
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की बात करें तो सीजन 21 जून से शुरू होगा।बतौर होस्ट अपने डेब्यू को लेकर अनिल कपूर ने बताया, ‘मैं अपने करियर की उस स्टेज पर हूं, जहां मैं कुछ ऐसा करना चाहता था जो पहले नहीं किया है। मैंने फिल्में की हैं। टीवी पर शो ’24’ किया। ओटीटी पर फिक्शन शो ‘द नाइट मैनेजर’ किया, लेकिन ये ऐसी चीज थी जो मैंने कभी किया नहीं था। इसलिए, सोचा कि ये भी करते हैं। मैं जर्नी को लेकर बहुत खुश और उत्साहित हूं।’