Barmer News: NEET परीक्षा में छोटे भाई की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया बड़ा भाई, पुलिस ने दोनों भाईयों को किया दस्तयाब

Headlines Today News,

Barmer latest News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में आयोजित हुई नीट यूजी परीक्षा में बाड़मेर पुलिस ने फर्जी अभ्यर्थी मुन्ना भाई पकड़ा गया है. जिसके बाद को केंद्राधीक्षक ने फर्जी अभ्यर्थी को पुलिस के हवाले कर दिया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस ने बताया कि नीट परीक्षा के दौरान अतरी देवी उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय परीक्षा केंद्र के प्रधानाचार्य ने सूचना देकर बताया कि भागीरथ राम विश्नोई निवासी मेघावा नीट की परीक्षा देने पहुंचा था.

वीक्षकों को परीक्षार्थी संदिग्ध लगा तो जांच की गई. वह फर्जी अभ्यर्थी निकला जिसके बाद कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस ने पूछताछ की तो भगीरथ राम ने अपने छोटे भाई गोपाल राम की जगह डमी अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा देना स्वीकार किया. इसके बाद कोतवाली पुलिस ने उसके छोटे भाई गोपाल राम को भी बाड़मेर से दस्तयाब कर दोनों के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

यह भी पढ़ें- तगड़ा मुनाफा कमाएंगे वृषभ-मिथुन-कन्या राशि के लोग, दुश्मनों से सतर्क रहें 4 राशियां

पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में भागीरथ राम ने बताया कि उसने भी कई बार नीट की परीक्षा दी और वर्ष 2023 में नीट में उसका सेलेक्शन हो गया और वह जोधपुर में एक मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है और अब भाई को डॉक्टर बनने के लिए नीट की परीक्षा पास करने के लिए छोटे भाई के साथ डमी अभ्यर्थी बनकर नीट की परीक्षा देने पहुंचा था. लेकिन वीक्षकों की सजगता के चलते जांच पड़ताल में पकड़ा गया. फिलहाल पुलिस दोनों ही भाईयों से गहन पूछताछ करने में जुटी हुई है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button