Babar Azam: T20 वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली की छिनी बादशाहत, बाबर आजम बने नंबर-1
Headlines Today News,
PAK vs IRE, 3rd T20I: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने आयरलैंड के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के तीसरे मैच में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. बाबर ने खुद को अब टॉप पर काबिज कर लिया है. टी20 वर्ल्ड कप से तुरंत पहले बाबर ने अपनी प्रचंड फॉर्म भी दिखाई. उन्होंने आयरलैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए जमकर चौके-छक्के बरसाए. बाबर की 75 रन की पारी से पाकिस्तान ने इस मैच में आयरलैंड को 6 विकेट से विकेट से रौंद दिया.
विराट की बादशाहत खत्म
दरअसल, बाबर आजम ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 इंटेरनशनल मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में 75 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के भी शामिल रहे. इसके साथ ही बाबर ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया. बाबर ने इस फॉर्मेट में 39वीं बार 50+ स्कोर बनाया और नंबर-1 बन गए. कोहली 38 बार 50+ स्कोर बनाने में कामयाब हुए हैं.
T20I में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
बाबर आजम – 39
विराट कोहली – 38
रोहित शर्मा – 34
मोहम्मद रिजवान – 29
डेविड वॉर्नर – 27