Ayodhya: अयोध्या मंदिर चुनावी लगता है.. रामलला को काला कह दिया, कांग्रेस को कहीं भारी न पड़ जाए बयानबाजी?

Headlines Today News,
Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई. लाखों श्रद्धालुओं ने अयोध्या जाकर दर्शन भी कर लिया. लेकिन राम पर कांग्रेस का रवैया अब भी जस का तस है. राम मंदिर को भाजपा का चुनावी आयोजन बताकर प्राण प्रतिष्ठा से दूरी बनाने वाली कांग्रेस अब रामलला के रंग पर आपत्ति जता रही है. उत्तराखंड कांग्रेस के विधायक ने कहा है कि भाजपा ने रामलला को काला कर दिया. भाजपा कुछ भी कहे लेकिन रामभक्तों को कांग्रेस की ये बयानबाजी पसंद नहीं आने वाली.
रामलला का रंग ‘काला’ कर दिया..
उत्तराखंड विधानसभा में आज बुधवार को समान नागरिक संहिता विधेयक पर चर्चा हो रही थी. कांग्रेस विधायक आदेश सिंह चौहान ने बहस का रुख अयोध्या राम मंदिर की तरफ मोड़ दिया. उन्होंने रामलला की मूर्ति के रंग पर नई बहस छेड़ दी. चौहान ने कहा कि हम भी मंदिर के निर्माण का स्वागत करते हैं. लेकिन मैं यह नहीं समझ सका कि हमने किताबों में पढ़ा था कि हमारे राम ‘सांवले’ थे. लेकिन उन्होंने (भाजपा) रामलला का रंग ‘काला’ कर दिया.
कांग्रेस के बयान पर विवाद
रामलाल के रंग पर कांग्रेस विधायक के बयान से विवाद खड़ा हो गया है. भाजपा के मंत्रियों और विधायकों ने कांग्रेस विधायक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. वित्त और संसदीय कार्य मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा- वह भगवान राम पर यह टिप्पणी कैसे कर सकते हैं. आदेश सिंह चौहान के बयान के बाद भाजपा विधायकों ने सदन में ‘जय श्री राम’ के नारे भी लगाए.
कांग्रेस पर वोटबैंक की राजनीति का आरोप
प्रेम चंद्र अग्रवाल ने कांग्रेस पर वोटबैंक की राजनीति का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वह भगवान राम पर ऐसी टिप्पणी कर रहे हैं. आप (कांग्रेस) वोट के लिए कुछ भी करते हैं. लेकिन मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि राम के लिए ऐसी बातें न कहें. क्या कांग्रेस केवल तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति कर सकती है?
रामलला का बाल रूप
बता दें कि अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की 51 इंच की प्रतिमा स्थापित की गई है. मैसूर के कलाकार अरुण योगीराज ने रामलला की प्रतिमा काले पत्थर से तराश कर बनाई है. कर्नाटक के विशेष काले ग्रेनाइट पत्थर पर श्रीराम की प्रतिमा उकेरी गई है. बेंगलुरु के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रॉक मैकेनिक्स के निदेशक एचएस वेंकटेश ने कहा है कि यह पत्थर 2.5 अरब साल पुराना है. यह प्रतिमा रामलला के बाल रूप की है. मंदिर के पहली मंजिल पर भगवान राम के साथ सीता, लक्ष्मण और हनुमान की मूर्तियां होंगी जिसका निर्माण अभी बाकी है.