ATM से कैश निकाल निकला, मारपीट कर छीन ले गए: घायल युवक हॉस्पिटल में भर्ती, सिर-हाथों में चोट, पुलिस को हमलावरों की तलाश – Bhilwara Headlines Today News

घायल से वारदात की जानकारी लेती एड . एसपी चंचल मिश्रा
एटीएम से पैसा निकाल बाहर आए युवक पर बदमाशों ने हमला कर दिया। मारपीट कर 5 हजार रुपए छीन ले गए। घायल को पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया। मामला भीलवाड़ा शहर का है, घटना शनिवार रात 9 बजे बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम पर हुई।
.
वारदात की सूचना पर एडीशनल एसपी चंचल मिश्रा, एसीओ शाहपुरा राजकेश मीणा, तहसीलदार रवि कुमार मीणा पुलिस उपाधीक्षक अजीत सिंह मेघवंशी थाना अधिकारी नरपत बाना जिला अस्पताल पहुंचे। इसके बाद घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू करते हुए हमलावरों तलाश शुरू की।

हादसे के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस
थानाधिकारी नरपत राम बाना ने बताया- सोहेब पठान पुत्र जाकिर हुसैन निवासी परदेशी मोहल्ला ने रिपोर्ट दी। बताया कि रात करीब 9 बजे वह बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम से 5000 रुपए निकलवा कर निकला तो विशाल पुत्र प्रेमराज खटीक, प्रेम पुत्र जितेन्द्र खटीक, लेखराज पुत्र कैलाश खटीक, अनिल पुत्र महेन्द्र ग्वाला, लक्की धोसी पुत्र महेन्द्र ग्वाला, महेन्द्र उर्फ लाला पुत्र मिश्रीलाल खटीक, लक्की पुत्र परमेश्वर खटीक देव खींची पुत्र रामधन खीची, प्रवीण खटीक पुत्र रामदेव खटीक, राजू पुत्र बन्दा खटीक, अनिल पुत्र सुरेश खटीक, हिमांशु पुत्र धनश्याम खटीक, हेमन्त गोस्वामी एवं तीन-चार बदमाशा हाथ में लाठी, सरिया और तलवार लेकर आए।

मारपीट में घायल युवक
पहले बदमाशों ने गाली-गलौज की फिर लात-घूसों और डंडों से हमला कर दिया। सोहेब जान बचाकर मौके से भागा और सद्दाम नेब के मकान में घुस गया। बदमाश भी उसके पीछे मकान में घुस गए और लाठी सरियों से हमला कर दिया।
विशाल ने सोहेब के सिर पर डंडा मारा, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। गोस्वामी, लेखराज अनिल, प्रेम ने उसे गिरा कर बुरी तरह पीटा। जेब में रखे 25 हजार रुपए छीन लिए। हमलावरों ने सद्दाम की बाइक तोड़ दी और घर में तोड़फोड़ की। मारपीट की आवाज सुन कर आसपास के व्यक्ति आए तो उन्हें देखकर सभी बदमाश बाइक व कार से फरार हो गए।

हमले के बाद मोके पर जुटी भीड़