Anant Ambani Bash: राधिका मर्चेंट ने ली ग्रैंड एंट्री, तो जाह्नवी कपूर करती दिखीं स्वागत, देखें सिद्धार्थ-कियारा समेत सभी स्टार्स के Videos

Headlines Today News,

Anant-Radhika Pre Wedding Videos: अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की प्री-वेडिंग पार्टी 3 दिन तक चलने वाली थी. आज अंबानी परिवार के खास फंक्शन का तीसरा दिन है. ऐसे में अंबानी परिवार और सितारों ने बहुत खास लुक कैरी किया है. सामने आए वीडियो में होने वाली दुल्हनिया राधिका मर्चेंट ग्रैंड एंट्री लेती दिख रही हैं. वहीं, अनंत अंबानी उनको देख स्माइल करते नजर आ रहे हैं. आइए देखते हैं अनंत और राधिका की प्री वेडिंग के लेटेस्ट वीडियो.

राधिका मर्चेंट ने ली ग्रैंड एंट्री (Radhika Merchant Video)

सामने आए वीडियो में राधिका मर्चेंट दुल्हन की तरह सजी दिख रही हैं. वहीं, अनंत अंबानी सामने खड़े होकर अपने लव का इंतजार कर रहे हैं. राधिका के दोनों तरफ सभी गेस्ट खड़े होकर उनका दीदार कर रहे हैं. बता दें कि जाह्नवी कपूर स्पेशल थाली लेकर राधिका का स्वागत करती दिख रही हैं.

शाहरुख और गौरी दिखे कमाल (Shahrukh Khan with Gauri)

शाहरुख खान ने प्री वेडिंग के तीसरे दिन के लिए सफेद रंग की शेरवानी पहनी है. वहीं, गौरी ब्लू कलर के हैवी सूट में कहर ढाती दिखीं. मम्मी और पापा के साथ अब्राहम भी ब्लैक अवतार में बहुत क्यूट दिखाई दिए.

जाह्नवी और खुशी कपूर

जाह्नवी और खुशी कपूर का भी वीडियो सामने आया है. दोनों ही बहनें रॉयल लुक में दिखाई दे रही हैं. एंट्री लेते समय शिखर और वेदांग भी उनके साथ ही दिखाई दिए. दोनों बहनों की तरह वो भी किसी से कम नहीं लग रहे हैं.

सिद्धार्थ-कियारा का क्लासी लुक

इन सभी सितारों के साथ-साथ सिद्धार्थ-कियारा का भी एक कमाल का वीडियो सामने आया है. कपल ने मैचिंग लुक कैरी किए दिखा. वहीं, उनके साथ अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका भी पोज देती दिख रही हैं.

अंबानी परिवार ने अनंत-राधिका की प्री वेडिंग में पानी की तरह पैसा बहाया है. 3 दिन से जामनगर में सितारों की महफिल लगी हुई है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button