Air India Express Strike: केरल के इंजीनियर की मस्कट में मौत, एयर इंडिया एक्सप्रेस की स्ट्राइक ने पत्नी को दिया कभी न भूलने वाला दर्द

Headlines Today News,

Air India Express cabin crew strike: एयर इंडिया एक्सप्रेस की हड़ताल ने केरल की नर्सिंग छात्रा को ऐसा दर्द दिया है, जिसे वो ताउम्र भुला नहीं पाएगी. दरअसल एयर इंडिया एक्सप्रेस के केबिन क्रू की हड़ताल के कारण 6 मई के बाद से कई फ्लाइट्स टर्मिनेट हुईं. यूं तो इस हड़ताल के कई साइड इफेक्ट देखने को मिले. लेकिन इस वजह से जब एक महिला अपने पति की मौत के बाद फौरन उस तक नहीं पहुंच पाई ये बहुत दुखद वाकया रहा.

मस्कट में हुई थी पति की मौत

करमना के नंबी राजेश की पांच मई को मस्कट स्थित अपने दफ्तर पर तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी पत्नी अमृता ने अगले दिन के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट से मस्कट का टिकट बुक किया. अगली सुबह उन्हें पता चला कि हड़ताल के कारण फ्लाइट रद्द है.

वो मिन्नतें करती रहीं, एयरलाइन वाले …

एयरलाइन अधिकारियों को समझाने की कई कोशिशों के बावजूद, महिला की दलीलों और आंसुओं को अनसुना कर दिया गया. उन्हें अगले दिन की टिकट मुहैया कराने का झूठा वादा करके घर वापस भेज दिया. इसके बाद अमृता ने अगले दिन के लिए टिकट हासिल करने की संभावना के बारे में पूछा, लेकिन उनकी कोशिशें बेकार गईं. आख़िरकार उन्हें अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी. एयरलाइन कंपनी ने कहा कि वो इन स्थितियों में कुछ नहीं कर सकते हैं. 

पति के आखिरी वक्त में उनकी देखभाल करना चाहती थी अमृता

अमृता के पति राजेश का सोमवार सुबह अस्पताल में निधन हो गया था. इस खबर ने अमृता और उसके परिवार को गहरा सदमा लगा. खासकर ये जानकर कि वो उसे आखिरी बार नहीं देख पाएंगे. अमृता एक नर्सिंग छात्रा है, जबकि राजेश मिडिल ईस्ट के मस्कट में बतौर आईटी मैनेजर तैनात था. इस दंपति के दो बच्चे हैं. छोटी अनिका (UKG और नांबी शैलेश (LKG) दोनों कल्लाट्टुमुक्क ऑक्सफोर्ड स्कूल में पढ़ते हैं. अमृता अपने पति की बीमारी की खबर सुनकर फौरन उनके पास जाना चाहती थीं. लेकिन इसके पहले की वो वहां पहुंचती, उनके पति की मौत की खबर आ गई.

कंपनी ने कहा था 14 मई से होगा सामान्य परिचालन

पिछले हफ्ते, टाटा के स्वामित्व वाली एयरलाइन के कथित कुप्रबंधन के विरोध में केबिन क्रू सदस्यों की हड़ताल के कारण सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी गईं थीं. करीब 260 फ्लाइट्स कैंसिल होने के बाद अब भले ही हड़ताल ख़त्म हो चुकी है. इसलिए कंपनी उम्मीद कर रही थी कि 14 मई से उसका सामान्य परिचालन शुरू हो जाएगा.

हालात चाहे जो भी हो लेकिन अमृता के ऊपर टूटे दुख के पहाड़ को लेकर क्या एयरलाइंस कंपनी कोई अतिरिक्त इंतजाम नहीं कर सकती थी? अब यही सवाल बहुत से लोगों को परेशान कर रहा है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button