AC के फिल्टर को इन चीजों से साफ करने की गलती न करें, हो जाएगा बड़ा नुकसान – India TV Hindi

Headlines Today News,

AC, AC Summer Tips, Air Conditioner filter cleaning Tips, air-conditioner tips, AC cooling, AC cooli- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
एसी के फिल्टर की सफाई करते समय थोड़ी सी लापरवाही बड़ा नुकसान करा सकती है।

अगर आपके घर में भी एयर कंडीशनर लगा है तो आपको इसके एक पार्ट के बारे में जरूर जानकारी होना चाहिए। विंडो और स्प्लिट दोनों ही तरह की एसी में लगा फिल्टर इसका एक बेहद जरूरी पार्ट होता है। यह फिल्टर ही है जिसकी मदद से हमारा एसी सालों तक अच्छे से काम करता है और हमें ठंडी हवा मिलती है। बहुत सारे लोग एसी के फिल्टर की सफाई में बड़ी गलती करते हैं जिससे फिल्टर खराब हो जाता है और फिर इसके लिए मोटा पैसा खर्च करना पड़ता है। 

दरअसल एसी का फिल्टर एसी की लाइफ को बढ़ाने और हमें ठंडी हवा देने में बहुत अधिक मदद करता है। अगर एसी का फिल्टर खराब हो जाए तो इससे एसी खराब होने की भी संभावना बढ़ जाती है और साथ ही एसी कूलिंग भी कम होने लगती है। अगर आप भी अपने एसी के फिल्टर को क्लीन करने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान देना चाहिए। आइए आपको बताते हैं कि एसी के फिल्टर को साफ करने के लिए आपको किन किन चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। 

कभी भी हार्ड ब्रेश का इस्तेमाल न करें

एसी का फिल्टर महीन धागों या फिर एक हल्की झिन्नी का बना होता है। फिल्टर काफी पतला होता है इसलिए इसकी सफाई करते वक्त काफी सावधान रहने की जररूत है। कभी भी एसी के फिल्टर को हार्ड ब्रश जैसे कपड़े धोने वाले ब्रेश से साफ नहीं करना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं और फिल्टर फट जाता है तो इससे एसी में गंदगी जाने लगेगी और आपका एसी खराब हो सकता है। 

इस तरह के कपड़े का इस्तेमाल न करें

अक्सर देखा जाता है कि एसी के फिल्टर को साफ करते समय लोग कुछ ऐसे कपड़े का प्रोयग करते हैं जिसमें धागे ज्यादा होते हैं। ऐसे कपड़े के इस्तेमाल से फिल्टर में धागे फस सकते हैं जो बाद में हवा के फ्लो को रोक देंगे और इससे आपको कूलिंग नहीं मिलेगी। 

वॉशिंग डिटर्जेंट पाउडर का प्रयोग न करें

कई बार देखा गया है कि लोग एसी के फिल्टर को साफ करने के लिए कपड़े की तरह वॉशिंग डिटर्डेंट पाउडर में डालकर रखते हैं। अगर आप भी वॉशिंग पाउडर से एसी फिल्टर को साफ करते हैं तो इससे आपका एसी फिल्टर खराब हो सकता है। आपको एसी फिल्टर हमेशा नॉर्मल पानी से ही साफ करना चाहिए। 

जोर-जोर से पटके नहीं

अक्सर देखा जाता है कि फिल्टर साफ करने से पहले या फिर बाद में जोर जोर से दीवार पर या फिर जमीन पर पटकते हैं ताकी उसका पानी या फिर गंदगी साफ हो जाए। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आपको सावधान रहना चाहिए। जोर जोर से जमीन पर पटकने से फिल्टर के खाचे टूट सकते हैं और इसका डिजाइन भी खराब हो सकता है। अगर फिल्टर टेढ़ा हो जाए या फिर ये टूट जाए तो यह फिटिंग में दिक्कत कर सकता है।

यह भी पढ़ें- AC के फिल्टर को कितने दिन में साफ करना चाहिए? ये गलती बर्बाद कर देगी आपका महंगा एसी

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button