AAO पर दिन दहाड़े हमले की कोशिश: हॉस्पिटल ने निकल रहे सहायक लेखाधिकारी की कार को युवक ने रुकवाया, शीशे तोड़े, धमकी दी, पुलिस को बुला लें – Kota Headlines Today News
हॉस्पिटल में दिन दहाड़े AAO पर हमले की कोशिश।
न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एक युवक ने दिन दहाड़े हॉस्पिटल के सहायक लेखाधिकारी प्रथम पर हमले की कोशिश की। युवक ने सहायक लेखाधिकारी की कार के शीशे तोड़ दिए। उन्हें पकड़कर गाड़ी से बाहर निकालने की कोशिश की। मौके पर भीड़ को देखकर युवक मौके से फरार हो गया।
.
सहायक लेखाधिकारी प्रथम ललित गुप्ता
मौके पर भीड़ को देखकर युवक मौके से फरार हो गया
सहायक लेखाधिकारी प्रथम ललित गुप्ता ने बताया कि घटना दोपहर डेढ़ बजे के आसपास की। वो खाना खाने घर जा रहे थे। कार जैसे ही हॉस्पिटल गेट तक पहुंची तो सामने से एक युवक भागता हुआ आया। वो गाड़ी के सामने आकर खड़ा हो गया। गाड़ी रुकवाकर उसने गाली गलौच शुरू कर दी। स्टेयरिंग को पकड़ा। मुझे बाहर निकालने की कोशिश की। मैं डर के कारण बाहर नहीं निकला।युवक गाली गलौच करता हुआ कार के पीछे गया।उसने कार पर हमला शुरू कर दिया।
उसने गाड़ी के पीछे का शीशा तोड़ दिया। दरवाजे पर पैरों से हमला किया। युवक ने धमकी देते हुए कहा कि पुलिस को बुला लें। घटना के दौरान लोगों की भीड़ देखकर युवक मौके से भाग गया। गेट के पास स्थित पुलिस चौकी पर जाकर सारी बात बताई। पुलिस की मदद से करीब 1 किमी इलाके में युवक की तलाशा। युवक का पता नहीं लग। अब थाने जाकर शिकायत दूंगा।। ललित ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। हमलावर युवक को पहली बार देखा है।