धोखाधड़ी कर खोला अकाउंट, कर रहे फर्जी लेनदेन: नई सरकारी योजना का झांसा दिया; मनरेगा की मजदूरी भी हड़पी – Ajmer Headlines Today News
पीड़ित ग्रामीण महिला ने पीसांगन थाने में दर्ज कराया मामला।
अजमेर जिले के एक गांव में ग्रामीणों के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने ग्रामीणों को सरकार की नई योजना का झांसा देकर अंगूठा निशानी ली और बैंक में अकाउंट खुलवा लिया। बाद में इस अकाउंट में मनरेगा की मजदूरी भी जमा होने लगी, जिसे हड़प क
.
भांवता निवासी माया पत्नी सेवाराम रेगर ने पीसांगन थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि करीब तीन माह पहले कि बात है, वह अपने घर पर कुछ कार्य कर रही थी, तब अचानक घर के बाहर मोतीसिंह उर्फ दीपू पुत्र मांगीलाल रावत निवासी लाडपुरा अजमेर और उसके साथ सुनिल निवासी ब्यावर व खुशबु पुत्री हजारीलाल निवासी हनुवंतपुरा खेडा आए।
इन्होंने बताया कि वे सरकारी दवाई कम्पनी से आए है, सरकार की एक नई योजना आई है। जिसमें हम अंगूठा लगवाकर दवाईयां और उसके साथ 200 रुपए दे रहे हैं। इसके बाद उसके व कईं अन्य लोगों के अंगूठे करवा कर अकाउंट भी खोल लिए। हमारे जो भी नरेगा के पैसे आते हैं, वह उसी फर्जी अकाउंट मे चले जाते हैं। इस फर्जी अकाउंट से काफी फर्जी लेनदेन कर रहे हैं और जान मारने की धमकी देकर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। पीसांगन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पढें ये खबर भी…
SHO-हेड कॉन्स्टेबल को लाइन-हाजिर किया तब कुएं से निकाली डेडबॉडी:लापता संविदाकर्मी का शव मिलने के बाद हंगामा; रातभर कुआं घेरकर बैठे रहे
अजमेर में 18 जून को लापता हुए 20 साल के संविदाकर्मी का शव कुएं में मिला तो ग्रामीणों ने कुएं के पास ही धरना दे दिया। पुलिस को शव नहीं निकालने दिया। आरोप लगाया कि पुलिस ने लड़के की तलाश में लापरवाही बरती। ऐसे में आरोपियों ने उसका मर्डर कर कुएं में फेंक दिया। रविवार को पुलिस के उच्च अधिकारियों ने पुलिस की लापरवाही को माना और थाना इंचार्ज व हेड कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक