टी-20 वर्ल्डकप में इंग्लैंड Vs अमेरिका मुकाबले की फैंटेसी: जोस बटलर ने 130 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, चुन सकते हैं कप्तान
17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 का नौवां मुकाबला आज इंग्लैंड और अमेरिका के बीच बारबाडोस में रात 8 सेखेला जाएगा। दोनों टीमें क्रिकेट इतिहास में पहली बार आमने-सामने होंगी।
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर जोस बटलर, फिल सॉल्ट ओर एंड्रीस गौस को चुन सकते हैं।
- जोस बटलर ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 6 मैचों में 131.70 की स्ट्राइक से 108 रन बनाए हैं। अब तक खेले 122 टी-20 मैचों में उन्होंने 144.99 की स्ट्राइक रेट से 3158 रन बनाए हैं। वहीं, एक शतक और 23 अर्धशतक जड़ चुके हैं। IPL 2024 के 11 मैचों में उन्होंने 140.78 की स्ट्राइक रेट से 359 रन बनाए हैं। जिसमें 2 शतक भी शामिल हैं।
- फिल साल्ट ने टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के टॉप स्कोरर हैं। अब तक खेले 6 मैचों में 177.52 की स्ट्राइक रेट से 158 रन बनाए हैं। वहीं अब तक खेले 29 टी-20 मैचों में 169.13 की स्ट्राइक रेट से 855 रन बनाए हैं। वह 2 शतक और 2 अर्धशतक जड़ चुके हैं। IPL 2024 के 12 मैचों में उन्होंने 182.00 की स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए हैं। जिसमें 4 अर्ध शतक भी शामिल है।
- एंड्रीस गौस अमेरिका के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 5 मैच में 150.71 की स्ट्राइक रेट से 211 रन बनाए हैं। अब तक खेले 11 मैचों में 151.21 की स्ट्राइक रेट से 372 रन बनाए हैं।
- जॉनी बेयरस्टो ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 6 मैचों में 139.24 की स्ट्राइक रेट 110 रन बनाए हैं। अब तक खेले 78 टी-20 मैचों में 137.87 की स्ट्राइक रेट से 1671 रन बनाए हैं।
ऑलराउंडर्स
ऑलराउंडर्स के तौर पर मोईन अली और सैम करन को चुन सकते हैं।
- मोईन अली ने वर्ल्ड कप के खेले 6 टी-20 मैचों में 153.65 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वहीं अब तक खेले 90 टी 20 मैचों में 143.14 की स्ट्राइक रेट से 1221 रन बनाए हैं।
- सैम करन ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 49 मैचों में 119.46 की स्ट्राइक रेट से 270 रन बनाए हैं। साथ् ही 8.02 की इकोनॉमी से 49 विकेट लिए हैं।
बॉलर्स
बॉलर्स के तौर पर आदिल रशीद, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर, अली खान, सौरभ नेत्रवल्कर को चुन सकते हैं।
- आदिल रशीद ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 6 टी-20 मैचों में 7.40 की इकोनॉमी से 7 विकेट लिए हैं।
- मार्क वुड ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 5 मैचों में 8.69 की इकोनॉमी से 3 विकेट लिए हैं।
- जोफ्रा आर्चर ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 6 मैचों में 7.29 की इकोनॉमी से 9 विकेट लिए हैं।
- अली खान ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 5 मैचों में 8.94 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 3 विकेट लिए हैं।
- सौरभ नेत्रवल्कर ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 5 मैचों में 6.17 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 5 विकेट लिए हैं।
कप्तान किसे चुनें?
जोस बटलर को कप्तान और फिल सॉल्ट को उपकप्तान चुनें।
खबरें और भी हैं…
Source link Headlines Today Headlines Today News