फर्जी बेचाननामा दस्तावेज बनाने के मुख्य आरोपी को भेजा जेल: बेचानशुदा कृषि भूमि के फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे, सायला पुलिस ने पकड़ा था – Jalore Headlines Today News
जालोर के सायला कस्बे में फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन हथियाने के मामले में पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने शनिवार को आरोपी बलवंत सिंह को गिरफ्तार किया था।
.
सायला थानाधिकारी ने बताया- सायला निवासी तेजसिंह पुत्र शम्भुसिंह भोमिया राजपूत ने 6 जून को मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया- सायला के पास जमीन को पिता शम्भू सिंह ने साल 2011 में खरीदा था। स्टे के चलते म्यूटेशन नहीं भरा गया और पिता की मौत के बाद आरोपियों ने साजिश रची।
आरोपियों ने 2023 जमीन की दोबारा रजिस्ट्री करा ली और पिता का हक व हिस्सा समाप्त कर दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी सायला निवासी बलवंतसिंह पुत्र कानसिंह जाति दहिया राजपूत को ओटवाला रोड पर अंबे माता मंदिर के पास स्थित उसके ऑफिस से गिरफ्तार किया। शनिवार को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
एएसपी रामेश्वरलाल व डीएसपी गौतम जैन के सुपरविजन में कार्यवाही की गई। कार्यवाही टीम में थानाधिकारी रामेश्वरलाल भाटी, हेड कॉन्स्टेबल गोपाल सिंह व कॉन्स्टेबल हरिराम रहे।