समोसे कचौरी बनाने वाले का शव मिला: नाले में शव मिलने से सनसनी फैली, शराब भी पीता था हलवाई – Alwar Headlines Today News
मृतक का अस्पताल में शव लाया गया।
अलवर के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस कंट्रोल रूम और बस स्टैंड के निकट समोसे बनाने का काम करने वाले हलवाई का शव नाले में मिला। शव का पता लगने पर सनसनी फैल गई। बाद में पता लगा कि मृतक हलवाई है और शंभू कचौरी वाले के यहां काम करता था। बाकी अब पुलिस जां
.
पुलिस कंट्रोल रूम के समीप व बस स्टैंड के मुख्य ग्रेड के सामने अशोक टॉकीज स्थित एक समोसे कचोरी बनाने से जुड़े हलवाई की लाश रविवार सुबह नाले में मिली। मृतक का मुंह नाले में घुसा था और पैर थोड़ बाहर की तरफ थे। जब उसे बाहर निकाला तो पूरा चेहरा कीचड़ से लिपटा था। आसपास के लाेगों ने उसके मुंह पर पानी डाला। उसके बाद शव की पहचान हो सकी। पता लगा कि मृतक कचौरी वाले के यहां काम करता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक का नाम कुबेर है। यह शंभू कचोरी ठेले वाले के पास काम करता है। यह भी पता लगा कि हलवाई शराब पीता था। अब पुलिस मामले की जांच में लगी है। दुकानदार से भी पूछताछ की जा रही है। मृतक के परिवार का पता लगा कर परिजनों को बलाने का प्रयास जारी है।