भगवान जगदीश बीमार, अब 15 दिन तक काढ़े का भोग: जेष्ठ महीने की गर्मी सहन करने के लिए कराते खास स्नान, ठीक हो कर निकलेंगे नगर भ्रमण पर – Udaipur Headlines Today News

भगवान जगदीश को दिन पहले ऐसे कराया स्नान

उदयपुर के जगदीश मंदिर में भगवान जगन्नाथ दो दिन पहले बीमार हो गए है। अब उनको नियमित काढ़े का भोग लगाया जा रहा है जो अनवरत 15 दिन चलेगा। बरसों से निभाई जा रही इस परम्परा के तहत अब भगवान। ठीक होकर सात जुलाई को उदयपुर नगर के भ्रमण पर निकलेंगे और वह खास द

.

असल में उदयपुर के जगदीश चौक में स्थित जगदीश मंदिर में भी पुरी की तर्ज पर ही भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना की जाती है और उसी तर्ज पर यहां पर विशाल जगन्नाथ रथयात्रा निकाली जाती है।

जेष्ठ पूर्णिमा के मौके पर भगवान को 108 घड़ों से स्नान कराया गया, इसके पीछे पुजारी कहते है कि भगवान को भी जेष्ठ महीने की गर्मी सहन नहीं होती इसलिए उन्हें यह खास स्नान कराया जाता है। इसके बाद भगवान बीमार हो जाते हैं और उन्हें 15 दिनों तक काढ़े का भोग लगाया जाता है। अब अगले 16 दिन ठाकुरजी आराम करेंगे।

मंदिर के वंशानुगत पुजारी रामगोपाल बताते है कि जगदीश मंदिर में यह परंपरा सैकड़ो वर्षों से निभाई जा रही है। इसमें भगवान को दूध, दही, शहद, केसर और जल से स्नान कराया गया। इसके बाद भगवान बीमार हो गए है।

पुजारी रामगोपाल 108 घड़ों से स्नान के बाद काढ़े का भोग लगाया जा रहा है। मंदिर में आने वाले भक्तो भी यह देशी जड़ी बूटियों से बने काढ़ा पिलाया जा रहा है। 15 दिनों तक भगवान बीमार रहते हैं।

जगदीश मंदिर उदयपुर

जगदीश मंदिर उदयपुर

ठीक हो कर निकलते है नगर भ्रमण पर
पुजारी बताते है कि स्वास्थ्य लाभ के बाद ठाकुरजी आषाढ़ी बीज पर 7 जुलाई को नगर भ्रमण पर निकलेंगे। उसी दिन उदयपुर शहर के जगदीश चौक से भव्य जगन्नाथ रथयात्रा निकलेगी जिसमें हजारों की संख्या में शहरवासी शामिल होते है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button