कुंडली के दूसरे घर में राहु का प्रभाव: राहु के कारण छल-कपट से पैसा कमाने की कोशिश करते हैं ऐसे लोग
32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिन लोगों की कुंडली के दूसरे घर में राहु होता है ऐसे लोग परिवार के साथ रिश्तों पर अंधेरा कर डालते हैं। ऐसे लोग रिश्तेदारों से कर्ज लेते हैं और समय पर चुकाते नहीं। जिससे रिश्तेदारों से उनके संबंध खराब हो जाते हैं।
ऐसे लोगों की वाणी बहुत ही छल, कपट और षड्यंत्र वाली होती है। इस कारण वो अपने रिश्तेदारों के लिए भी बुरा बोलने से नहीं डरते। ऐसे लोगों को तामसिक चीजों का सेवन करना बहुत अच्छा लगता है।
इस तरह के लोग बिजनेस में बेईमान हो जाते हैं। अपनी बात पर नहीं टीक पाते हैं। इससे उनकी इमेज बेईमान व्यापारी के रूप में बन जाती है। इस कारण उनका बिजनेस चौपट हो जाता है।
इस तरह के लोग बिजनेस के लिए बैंक से लोन लेते तो हैं लेकिन पहले से ही न चुकाने का मन बना लेते हैं। ऐसे लोग बीमा कंपनियों से बिना मेहनत के पैसा कमाने की कोशिश में लगे रहते हैं। कई बार ऐसे लोगों की चोरी पकड़ी जाती है और उनकी इमेज बिगड़ती है।
पूजा-पाठ में भी ऐसे लोग अपने कुल की परंपरागत पूजा में भरोसा नहीं कर के दूसरी पद्धतियों से पूजा करते हैं। जिससे उनको पूजा का फल भी नहीं मिलता। इस तरह के लोग अपने परंपरागत मंत्रों को छोड़कर दूसरे धर्म के मंत्रों पर भरोसा कर के जाप करते हैं। जिससे उनको फायदा नहीं मिलता।
राहु के शुभ फल के लिए क्या करें: रिश्तेदारों से साफ और अच्छे संबंध रखें। पैसों का लेनदेन समय पर करें। किसी भी तरह का लालच न करें। अपनी पूजन पद्धति को अपने कुल के हिसाब से ही पूजन करें। ईमानदारी से व्यापार करें।