bigg boss ott 3 contestant vada pav girl aka chandrika dixit per day and monthly income revealed secret
Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 का आगाज हो चुका है. शुक्रवार, 21 जून को रात 9 बजे इसने दस्तक दे दी है. इसे दर्शक जियो सिनेमा एप पर हर दिन लाइव देख सकते हैं. इसमें कुल 16 कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं. कोई पत्रकार है कोई सोशल मीडिया स्टार तो कोई है यूट्यूबर.
बिग बॉस ओटीटी 3 का लगभग हर एक कंटेस्टेंट काफी चर्चा में है. हालांकि जिन प्रमुख कंटेस्टेंट्स की सबसे ज्यादा चर्चा हुई है या हो रही है उनमें दिल्ली की मशहूर ‘वड़ा पाव गर्ल’ भी शामिल है. वड़ा पाव गर्ल के नाम से मशहूर हुई लड़की का असली नाम है चंद्रिका दीक्षित. दिल्ली की सड़कों पर वड़ा पाव बेचकर गुजारा करने वाली चंद्रिका अब बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में है.
बिग बॉस ओटीटी 3 की कंटेस्टेंट नंबर 1 हैं चंद्रिका
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी के नए सीजन को दिग्गज बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं. 21 जून को रात नौ बजे जब इसकी शुरुआत हुई तो घर में एंट्री लेने वाली चंद्रिका दीक्षित पहली कंटेस्टेंट बनी. वे बिग बॉस की कंटेस्टेंट नंबर 1 हैं. बिग बॉस के घर में आने के बाद अब वे और अधिक चर्चा में आ गई हैं.
मुझ पर उंगली उठाने की हिम्मत न करें
बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में उनसे सवाल किया गया था कि, वह झगड़े और बहस को कैसे संभालती है ? जवाब में उन्होंने कहा कि, ”मैं सीमित चीजों को लेकर थोड़ी इमोशनल हूँ. मेरा बेटा, मेरी फैमिली और मेरा काम. उन पर कोई उंगली उठाता है तो मैं बर्दाश्त नहीं कर पाती हूं. जब तक आप मुझे नहीं जानते, आप मेरे बारे में या मुझ पर उंगली उठाने की हिम्मत न करें.”
पर डे की कमाई 40 हजार, महीने के इतने लाख
चंद्रिका दीक्षित ने अपनी कमाई के राज भी खोल दिए. उन्होंने खुलासा किया कि वे हर दिन वड़ा पाव बेचकर 40 हजार रुपये तक कमा लेती हैं. इस हिसाब से उनकी महीने की कमाई 12 लाख रुपये तक होती है.
बेटे के बर्थडे पर भंडारा कराना चाहती थीं
चंद्रिका ने बिग बॉस ओटीटी 3 में यह भी खुलासा किया कि वे अपने बेटे के जन्मदिन पर भंडारा कराना चाहती थीं. वहीं उन्होंने कहा कि, ”लोग कमेंट्स करने के लिए बने हैं. कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना. अक्सर, लोग दूसरों की कहानियों और संघर्षों के बारे में जाने बिना उनके जीवन पर टिप्पणी करते हैं.”
यह भी पढ़ें: सिंगर लकी अली ने महिला IAS और उनके पति के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, लगाया जमीन हड़पने का आरोप
Source link Headlines Today Headlines Today News