विधायक बोले- नल से जल नहीं तो साफा नहीं बांधूंगा: बोले- चुनाव में महिलाओं ने सिर्फ पानी की मांग की थी – Bandikui Headlines Today News
विधायक भागचंद टांकड़ा शनिवार दोपहर को गुढ़ाकटला में श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर लोगों को संबोधित करते हुए।
बांदीकुई विधायक ने घोषणा की है कि जब तक क्षेत्र के हर घर के नल में पानी नहीं आ जात वे साफा नहीं बंधवाएंगे। विधायक भागचंद टांकड़ा शनिवार दोपहर को गुढ़ाकटला में श्रीमद्भागवत कभा के समापन पर पहुंचे थे। इस दौरान लोगों ने पानी का मुद्दा उठाया तो ये बात कह
.
जब तक पानी नहीं आएगा, साफा नहीं बांधेंगे-विधायक
भागचंद टांकडा ने कहा कि चुनाव में पुरुषों की तो कई मांगे थी, कोई स्कूल के लिए बोल रहा था, कोई एनीकट के लिए, कोई सड़क के लिए। लेकिन महिलाओं की एक ही मांग थी कि पानी की समस्या का समाधान हो। ऐसे में जब तक पूरी विधानसभा में हर नल में पानी नहीं आ जाएगा वे साफा नहीं बंधवाएगे।
इससे पहले भी विधायक टांकडा ने विधायक बनने के बाद ही साफा पहना था। विधायक बनने से पहले 10 साल तक उन्होंने साफा नहीं बांधा था। इस दौरान विधायक टांकडा ने कहा कि सामुदायिक भवन के लिए वे पूरे प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम में पहुंची महिलाएं।
ग्रामीण इलाकों के लिए घोषणाएं की
इसी प्रकार फूलेला में संत कबीर जयंती के मौके पर पहुंचे विधायक भागचंद टांकडा ने कहा कि यहां गांव के शमशान के लिए हाईवे से सड़क निर्माण और श्मशान में पानी के लिए एक हैडपंप लगवाया जाएगा। स्कूल में कमरों के निर्माण के लिए उन्होंने प्रस्ताव भेज दिया है। क्षेत्र में जो भी जनहित की समस्याएं है उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाया जाएगा। इस मौके पर यहां दंगल कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें बडी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
इस दौरान जयंती समारोह में सरपंच जयबाई मीणा, महात्मा ज्योतिबा फुले संस्थान अध्यक्ष प्रमोद सीमला, गिर्राज चौहान, जिला मंत्री मेवाराम मीणा, एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष दौलतराम मीणा, भाजपा बसवा मंडल अध्यक्ष महिपाल सिंह शेखावत, हरि सरपंच, कैलाश ठेकेदार, पप्पू सैनी, भाजपा मीडिया संयोजक गौरीशंकर सैनी समेत अन्य मौजूद रहे।