विराट WC में 3 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी: शाकिब ने टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट वाले गेंदबाज; इंडिया ने सबसे ज्यादा जीत में श्रीलंका की बराबरी की
- Hindi Headlines Today News
- Sports
- Cricket
- Virat Is The First Player To Score 3000 Runs In WCVirat Is The First Player To Score 3000 Runs In WC, Kohli, Rohit, Match Records, Shakib, Tanzid
स्पोर्ट्स डेस्क30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया ने शनिवार को एंटीगुआ के मैदान में बांग्लादेश को 50 रन से हरा दिया। सुपर-8 स्टेज में ये टीम इंडिया की दूसरी जीत है। इसके साथ ही टीम सेमीफाइनल के और करीब पहुंच गई है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ने 196 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने भारतीय पारी की आखिरी गेंद पर चौका मारकर अपनी फिफ्टी पूरी की। इसी पिच पर जब भारत ने गेंदबाजी शुरू की, तो बांग्लादेशी बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिए। कुलदीप यादव ने अपने 4 ओवर में 3 विकेट लिए और सिर्फ 19 रन खर्च किए। कप्तान नजमुल हुसैन शांतो अकेले लड़ाई लड़ते रहे। इस मैच में कई रिकार्ड्स बने। विराट कोहली वर्ल्ड कप में 3 हजार रन बनाने वाले पहले प्लेयर बने। शाकिब अल हसन टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। इंडिया-बांग्लादेश के बीच टी-20 में सबसे ज्यादा स्कोर बना।
IND Vs BAN मैच के 7 रिकार्ड्स…
1. वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन (ODI+T20)
वनडे वर्ल्ड कप और टी-20 वर्ल्ड कप यानी दोनों वर्ल्ड कप को मिलाकर विराट कोहली ने 3 हजार रन पूरे कर लिए हैं। वे ऐसा करने वाले पुहलव प्लेयर बन गए है। उनके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा है। जिनके वर्ल्ड कप में 2 हजार 637 रन है।
2. टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट
टी-20 वर्ल्ड कप में पूर्व बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन के 50 विकेट पूरे हो गए हैं। आज के मैच में रोहित शर्मा का विकेट लेते ही उन्होंने अपने 50 विकेट पूरे किए। ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले गेंदबाज हैं। उनके बाद पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के सबसे ज्यादा 39 विकेट है।
3. WC के सिंगल एडिशन में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा विकेट
किसी भी वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दो बॉलर्स के 11-11 विकेट है। फास्ट बॉलर तंजीम हसन के 11 और लेग स्पिनर रिशाद हुसैन के 11 विकेट है। इनसे पहले शाकिब अल हसन ने 2021 में 10 विकेट लिए थे।
4. वर्ल्ड कप में 50 विकेट लेने वाले पहले बॉलर
वल्र्ड कप में सबसे पहले 50 विकेट लेने में वनडे में वसीम अकरम है, जबकि आज के मैच में रोहित का विकेट लेते ही शाकिब अल हसन के टी-20 वर्ल्ड कप में 50 विकेट पूरे हो गए।
5. इंडिया-बांग्लादेश के बीच टी-20 में सबसे ज्यादा स्कोर
इंडिया और बांग्लादेश के बीच दोनों पारी को मिलाकर सबसे ज्यादा रन आज के मैच में बने हैं। आज दोनों टीम ने मिलाकर 342 रन बनाए। जिसमें 13 विकेट गिरे। इससे पहले 2018 के एक मुकाबले में दोनों टीम ने मिलकर 335 रन बनाए थे। जिसमें 9 विकेट गिरे थे।
6. टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा सिक्स देने वाले गेंदबाज (बॉल के हिसाब से)
टी-20 वर्ल्ड कप में बॉल के हिसाब से सबसे ज्यादा सिक्स देने वाले बॉलर्स में रवींद्र जडेजा पहले नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने अब तक 498 बॉल डाली है, जिसमें उन्हें 33 छक्के लगे हैं। वहीं आदिल रशीद ने 590 बॉल डाली है। जिसमें उन्हें 31 सिक्स लगे हैं।
7. टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा जीत
टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के मामले में इंडिया ने श्रीलंका की बराबरी कर ली है। कम मैच में ज्यादा जीत की वजह से इंडिया पहले नंबर पर है। वर्ल्ड कप में इंडिया के 49 मैच में 32 जीत है। वहीं वर्ल्ड कप में श्रीलंका के 54 मैच में 32 जीत है।
Source link Headlines Today Headlines Today News