इंडिया की ऑलराउंड परफॉर्मेंस से हारा बांग्लादेश: 5 इंडियन बैटर्स ने मिलकर 196 रन बनाए, गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 146 पर रोका; हार्दिक-कुलदीप हीरो
- Hindi Headlines Today News
- Sports
- Cricket
- Virat Kohli | T20 World Cup 2024 IND VS BAN Match Report Analysis; Hardik Pandya | Rohit Sharma | Rishabh Pant | Jasprit Bumrah | Najmul Hossain Shanto
एंटीगुआ20 मिनट पहलेलेखक: वेंस्टइंडीज से संदीपन बनर्जी
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया ने शनिवार को एंटीगुआ के मैदान में बांग्लादेश को 50 रन से हरा दिया। सुपर-8 स्टेज में ये टीम इंडिया की दूसरी जीत है। इसके साथ ही टीम सेमीफाइनल के और करीब पहुंच गई है।
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था। बैटिंग पिच पर सूर्यकुमार को छोड़कर टीम इंडिया के हर टॉप ऑर्डर बल्लेबाज ने स्कोर किया और 196 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने भारतीय पारी की आखिरी गेंद पर चौका मारकर अपनी फिफ्टी पूरी की।
इसी पिच पर जब भारत ने गेंदबाजी शुरू की, तो बांग्लादेशी बल्लेबाजों को 146 रन पर रोक दिया। कुलदीप यादव ने अपने 4 ओवर में 3 विकेट लिए और सिर्फ 19 रन खर्च किए। कप्तान नजमुल होसैन शांतो अकेले लड़ाई लड़ते रहे। उन्होंने 40 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने उन्हें पवेलियन भेजा। मैच एनालिसिस…
विनर ऑफ द मैच
हार्दिक पंड्या: भारतीय ऑलराउंडर 12वें ओवर में बल्लेऋबाजी करने उतरे। टीम 4 विकेट खो चुकी थी और स्कोर 108 रन था। चुनौती बड़ा टारगेट देने की थी। हार्दिक पंड्या ने आखिरी गेंद तक बल्लेबाजी की। टीम को बिखरने नहीं दिया। आखिरी गेंद पर चौका मारकर इस वर्ल्ड कप में अपनी पहली फिफ्टी बनाई और टीम का स्कोर 196 तक पहुंचा दिया। जब गेंदबाजी शुरू हुई तो कप्तान रोहित शर्मा ने 5वां ओवर हार्दिक को दिया। हार्दिक ने तीसरी ही गेंद पर फॉर्म में चल रहे लिटन दास को आउट कर दिया। हार्दिक की स्लोअर गेंद पर लिटन का कैच सूर्यकुमार ने लपका।
जीत के हीरो
विराट कोहली: रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने आए। रोहित 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बावजूद पावरप्ले में रनों की रफ्तार घटने नहीं दी। ऋषभ पंत के साथ 32 रन की साझेदारी भी की। कोहली ने 37 रन बनाए। उन्होंने 4 बाउंड्री लगाईं, इनमें 3 सिक्स शामिल थे। हार्दिक पंड्या के उन्होंने टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए।
कुलदीप यादव: रोहित शर्मा 8वें ओवर में कुलदीप यादव को बॉलिंग पर लाए और 14वां ओवर पूरा होते-होते कुलदीप बांग्लादैश के 4 अहम बल्लेबाजों को आउट कर चुके थे। पहले ओवर में कुलदीप ने सिर्फ 3 रन दिए। इसके बाद कुलदीप 10वें ओवर में आए। उन्होंने इस ओवर की चौथी गेंद पर तंदीज हसन को LBW आउट कर दिया। कुलदीप फिर 12वें ओवर में आए और तौहीद ह्रदौय को पवेलियन भेजा। 14वें और अपने स्पेल के आखिरी ओवर में कुलदीप ने बांग्लादेश के सबसे एक्सपीरियंस ऑलराउंडर शाकिब उल हसन का विकेट लिया।
जसप्रीत बुमराह: इंडिया के टॉप पेसर ने किसी भी मौके पर बांग्लादेश को रन नहीं बनाने दिए। जसप्रीत ने 4 ओवर में सिर्फ 13 रन दिए। उनकी बॉलिंग इकॉनमी 3.25 रही यानी हर ओवर में उन्होंने इतने ही रन दिए। जसप्रीत ने बांग्लादेश कप्तान नजमुल हसन शांतो और रिशाद होसैन के विकेट भी लिए।
टर्निंग पॉइंट: टॉस का फैसला
एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम की पिच पर अब तक 20 टी-20 मैच हुए हैं और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 12 मैच जीती है। लेकिन आज जब बांग्लादेश के कप्तान शांतो ने टॉस जीता तो उन्होंने गेंदबाजी का फैसला लिया।
इंडियन कैप्टन रोहित इस फैसले पर खुश थे, क्योंकि जब रवि शास्त्री ने उनसे पूछा कि आप टॉस जीतकर क्या फैसला करते तो रोहित ने कहा.. बल्लेबाजी। इस फैसले का असर भी नजर आया। पहली इनिंग में पिच बल्लेबाजी के लिए ज्यादा फायदेमंद दिखी। दूसरी इनिंग में गेंद रुककर आ रही थी और कभी-कभी बाउंस भी नीचे रह रहा था। इसके चलते बांग्लादेश बल्लेबाज मुश्किल में नजर आए। टॉस जीतने के बावजूद शांतो इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए।
बांग्लादेश की हार के कारण
- इंडियन बल्लेबाजों को रोक नहीं पाए पावरप्ले हो, मिडिल ओवर्स या फिर डेथ ओवर्स, बांग्लादेश के गेंदबाज कभी भी इंडियन बैटर्स पर दबाव बनाते नहीं दिखे। रोहित शर्मा चौथे ओवर में आउट हो गए, लेकिन इसके बावजूद विराट और पंत ने 6 ओवर में 53 रन बना दिए, रनरेट 10 के करीब था। हर भारतीय बल्लेबाज ने 25-30 रन का स्कोर किया। 30 प्लस रन की 4 साझेदारियां की और एक 53 रन की। बांग्लादेश के गेंदबाज रन गति पर लगाम नहीं लगा सके। भारतीय गेंदबाजों ने 51 डॉट बॉल फेंकी और बांग्लादेश के गेंदबाजी ने 37 डॉट बॉल कीं।
- पावरप्ले में स्लो रहे बल्लेबाज बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने पावरप्ले के 6 ओवर में सिर्फ 42 रन बनाए यानी हर ओवर में 7 रन। लिटन दास का विकेट भी खो दिया। पावरप्ले में भारत का रनरेट 10 के करीब था। 197 का टारगेट चेज कर रही बांग्लादेश यहीं पिछड़ गई।
- जीतने की कोशिश नजर नहीं आई बांग्लादेश के गेंदबाज हों या फिर बल्लेबाज, उनके भीतर जीत की कोशिश कहीं नहीं दिखाई दी। गेंदबाजों ने रन खर्च किए, दबाव नहीं बनाया तो बल्लेबाजों ने भी धीमी रफ्तार से स्कोर किया। साझेदारियां नहीं बनाईं। बांग्लादेश की सबसे बड़ी साझेदारी ओपनर्स लिटन और तंजीद के बीच हुई। दोनों ने 27 गेंदों पर 35 रन जोड़े। भारत की ओर से ऐसी 3 साझेदारियां हुईं और वो भी कम गेंदों पर। बड़े स्कोर का पीछा करते वक्त बांग्लदेश के बल्लेबाज अग्रेसिव नहीं दिखाई दिए।
फाइटर ऑफ द मैच- नजमुल हसन शांतो
बड़े टारगेट का चेज कर रही बांग्लादेश की ओर से सिर्फ कप्तान नजमुल हसन शांतो ने लड़ाई की। शांतो ने 40 रन की पारी खेली। एक चौका और 3 सिक्स लगाए। तंजीद के साथ 31 रन की साझेदारी की। उनके सामने तंजीद, हृदौय और शाकिब के विकेट गिरे। शांतो ने साझेदारी की कोशिश की, लेकिन कोई साथ नहीं दे पाया। इसके बाद 16वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने उनका विकेट लेकर बांग्लादेश की ये जंग खत्म कर दी।
टॉप कमेंट-
मैन ऑफ द मैच हार्दिक: हार्दिक पंड्या ने कहा, “हमारी पूरी टीम ने अच्छा खेल दिखाया। हमने जो प्लान बनाया, उसे मिलकर पूरा किया। हर मौके पर कोई ना कोई सामने आया और जिम्मेदारी निभाई। मैं राहुल सर से बात कर रहा था तो उन्होंने कहा कि किस्मत उनका साथ देती है, जो कड़ी मेहनत करते हैं। मैं अब सिर्फ कड़ी मेहनत करना चाहता हूं। “
बांग्लादेश के कप्तान: नजमुल हसन शांतो ने कहा, “हम 160-170 का टारगेट सोच रह थे। भारत ने अच्छी बैटिंग की। हमारे पास आज बल्लेबाजी के अच्छे विकल्प थे, लेकिन मुझे लगता है कि हमने वो इरादा नहीं दिखाया, जो दिखाना चाहिए था।”
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सुर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन, जाकेर अली, लिटन दास (विकेट कीपर), तौहीद ह्रदोय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, रिशाद हुसैन, मेंहदी हसन, तंजीम हसन साकिब और मुस्तफिजुर रहमान।
Source link Headlines Today Headlines Today News