कलाकार शिविर कला मंथन के तृतीय संस्करण की हुई शुरुआत: आर्ट कैंप में 25 आर्टिस्ट के लाइव डेमो, 25 जून को कलाकृतियों का प्रदर्शन – Jaipur Headlines Today News
कलाचर्चा ट्रस्ट, ड्रॉइंग एन्ड पेंटिंग विभाग, विजुअल आर्ट्स विभाग और अलुमनी एसोसिएशन विजुअल आर्ट्स विभाग, राजस्थान विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तरीय कलाकार शिविर कला मंथन के तृतीय संस्करण की शुरुआत हुई ।
.
योग दिवस सप्ताह के अंतर्गत शुरू हुए शिविर का उद्घाटन फेकल्टी फाइन आर्ट्स ऑडिटोरियम में किया गया।
दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुुभारंभ के मौके हेड, विजुअल आर्ट्स विभाग डॉ. रजत पंडेल और हेड, ड्रॉइंग & पेंटिंग विभाग डॉ. आई. यू. खान और डॉ. राजेंद्र प्रसाद (सहायक प्रोफेसर) ने सभी आगंतुक अतिथियों को माल्यार्पण कर किया।
शिविर में भाग लेने हेतु उज्जैन से वरिष्ठ कलाकार चंद्रशेखर काले, देवास से मनोज पंवार, वड़ोदरा से अजीत वर्मा, गोरखपुर से डॉ. भारत भूषण, उदयपुर से चेतन औदिच्य, जयपुर के डॉ. रीता पांडे, रितिक पटेल, ताराचंद शर्मा, डॉ. रेणु शाही, नीलम नियाजी, रीतिका जांगिड, नीरज सैनी, रुचि दीक्षित, आकाश जांगिड, पूजा भारद्वाज और हिमाक्षी शर्मा भाग ले रहे है ।
राजस्थान विश्वविद्यालय से प्रतिभागी स्टूडेंट्स ने कला शिविर को लेकर अपने मनाभावों को बखूबी व्यक्त किया। सभी स्टूडेंट्स ने इस आयोजन की आवश्यकता को महत्वपूर्ण बताया और इसकी सराहना की।
कलाचर्चा संयोजक ताराचंद शर्मा ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया । उद्घाटन सत्र में उज्जैन से वरिष्ठ कलाकार चंद्रशेखर काले ने सभी आयोजकों का आभार जताया और इस महत्वाकांशी आयोजन की स्टूडेंट्स के लिए सार्थकता बताई ।
इस बहाने वरिष्ठ कलाकारों के सानिध्य के अवसर सृजित करने के लिए कला चर्चा की सराहना की। गोरखपुर उत्तर प्रदेश से पधारे वरिष्ठ शिक्षाविद एवं कलाकार डॉ. भारत भूषण ने विद्यार्थियों के लिए आयोजित हुए इस आयोजन के लिए वरिष्ठ कलाकार कलाचर्चा और विजुअल आर्ट्स विभाग को साधुवाद दिया और सभी स्टूडेंट्स के प्रति शुभकामनाएं प्रेषित की।
कलाप्रेमियों के लिए कला गतिविधियों का अवलोकन करने के लिए शाम 5 से 7 बजे का समय निर्धारित किया गया है जिसमें आप कार्यशाला में कार्य प्रगति देख सकते हैं । सभी कला स्टूडेंट्स के लिए प्रतिभागिता निःशुल्क है। आर्ट कैंप में देश भर से 25 कलाकारों ने हिस्सा लिया है ,जिसमें दस सीनियर आर्टिस्ट शामिल हैं । सभी आर्टिस्ट द्वारा तैयार की गई कलाकृतियों को कैंप के आखिरी दिन प्रदर्शित किया जायेगा ।