Ishq Vishk Rebound Box office Collection Day 2 pashmina roshan rohit saraf film business net in india

Ishq Vishk Rebound Box office Collection Day 2: पश्मीना रोशन, जिब्रान खान, रोहित सराफ और नायला ग्रेवाल की फिल्म इश्क विश्क रिबाउंड थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. इश्क-विश्क के 21 साल बाद रिलीज हुई फिल्म लोगों पर इश्क-विश्क वाला जादू चलाने में नाकाम रही. इस फिल्म के जरिए ऋतिक रोशन की बहन पश्मीना रोशन ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. 

बिना किसी खास प्रमोशन और शोर-शराबे के थिएटर्स में रिलीज हुई फिल्म का रेस्पॉन्स पहले दिन तो ठंडा रहा ही, साथ ही फिल्म को दूसरे दिन यानी पहले वीकेंड पर भी कुख खास फायदा मिलता नहीं दिखा है. चलिए जानते हैं कि इस फिल्म ने दूसरे दिन कितना कारोबार किया है. 

वीकेंड में भी होगी गिरावट?
बॉक्स ऑफिस पर इश्क विश्क रिबाउंड की नैया लड़खड़ाती नजर आ रही है. फिल्म से उम्मीद की जा रही थी कि यह शाहिद कपूर की इश्क-विश्क जैसा जादू चलाएगी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. इस फिल्म के रिव्यूज भी कुछ खास अच्छे नहीं हैं, इसलिए वीकेंड में भी फिल्म के कलेक्शन में गिरावट हो सकती है. चलिए देखते हैं इस फिल्म ने दूसरे दिन कितना कारोबार किया. 


इश्क विश्क रिबाउंड का डे 2 कलेक्शन
इश्क विश्क रिबाउंड के डे 2 कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ने शाम 7:35 तक 81 लाख रुपये का कारोबार किया है. वहीं पहले दिन पश्मीना रोशन की फिल्म ने 1 करोड़ रुपये कमाई की थी. इश्क विश्क रिबाउंड का अब तक का कुल कलेक्शन 1.81 करोड़ रुपये हो चुका है. हालांकि अभी तो ये शुरुआती आंकड़े हैं, इनमें फेर-बदल की संभावना है. 

इन फिल्मों से है इश्क विश्क रिबाउंड का मुकाबला
बता दें कि इश्क विश्क रिबाउंड 21 साल पहले आई इश्क विश्क का सीक्वल है. फिल्म के निर्देशक रमेश तौरानी हैं, जिन्होंने इसे 20 करोड़ रुपये के बजट में बनाया है. अब देखना होगा कि वीकेंड पर फिल्म क्या कमाल दिखाती है, क्योंकि इसकी कहानी तो घिसी-पिटी बताई जा रही है. इश्क विश्क रिबाउंड के सामने मुंज्या और चंदू चैंपियन जैसी फिल्में हैं, जो कि बढ़िया कमाई कर रही हैं.

और पढ़ें: Maharaj Review: आमिर खान के बेटे junaid का फीका डेब्यू, इससे अच्छा ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ दोबारा देख लीजिए, 2 बंदे भी कुछ नहीं कर पाए



Source link Headlines Today Headlines Today News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button