भारत के बोपन्ना-नागल को टेनिस में ओलिंपिक कोटा मिला: नागल ने सिंगल्स में क्वालिफाई किया, ऐसा करने वाले पेस के बाद दूसरे प्लेयर
32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सुमित ने रैंकिंग में आखिरी स्थान पर रह कर ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया।
सुमित नागल ने पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया है। इसकी पुष्टि उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर की। नागल के अलावा रोहन बोपन्ना भी डबल्स के लिए ओलिंपिक कोटा हासिल कर चुके हैं। वह अपने पसंद के पार्टनर एन श्रीराम बालाजी के साथ पेरिस में खेलते नजर आएंगे।
टेनिस के लिए पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालिफिकेशन विंडो सोमवार को समाप्त हो गई। जिसके बाद नागल और बोपन्ना ने कोटा हासिल कर लिया।
नागल दो बार ओलिंपिक टेनिस के सिंगल्स में कोटा हासिल करने वाले दूसरे भारतीय
नागल दो बार ओलिंपिक में टेनिस सिंगल्स में कोटा हासिल करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। उनसे पहले लिएंडर पेस ही ओलिंपिक में टेनिस सिंगल्स में कोटा हासिल करने वाले भारतीय खिलाड़ी रहे हैं। पेस 1996 में ओलिंपिक गेम्स में सिंगल्स में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं। नागल ने पेरिस ओलिंपिक के लिए कोटा से पहले 2020 टोक्यो ओलिंपिक में भी देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
क्वालिफाई रैंकिंग में आखिरी रैंक पर रह कर ओलिंपिक के लिए हासिल किया कोटा
दरअसल नागल ने रविवार को जर्मनी में हीब्रोन में एटीपी चैलेंजर खिताब जीतने के बाद अपनी रैंकिंग में सुधार की और वह 18 पायदान की छलांग लगाकर 95वें स्थान से करियर के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 77वें स्थान पर पहुंच गए। वहीं वर्ल्ड के कई बड़े खिलाड़ियों के ओलिंपिक गेम्स से नाम वापस लेने से नागल के लिए ओलिंपिक कोटा की राह आसान हो गई। वह रैंकिंग के माध्यम से कोटा के लिए योग्य खिलाड़ियों में अंतिम स्थान प्राप्त किया और 26 जुलाई से 11 अगस्त तक पेरिस में होने वाले ओलिंपिक गेम्स के लिए क्वलिफाई किया।
फ्रांस के पास मेजबान देश के तौर पर एक कोटा स्थान रिजर्व था, ताकि अगर उनका कोई भी खिलाड़ी रैंकिंग के जरिए ओलिंपिक में सीधे स्थान हासिल न कर पाए तो उसे यह स्थान मिल सके। फ्रांस ने अपनी रैंकिंग के जरिए सभी मेन्स के सभी 4 कोटा हासिल कर लिया, इसलिए मेजबान देश के कोटे को पूल में वापस जोड़ दिया गया और कट-ऑफ 56 से बढ़कर 57 खिलाड़ी हो गया। जिसकी वजह से नागल क्वालिफाई कर पाए।
सिंगल्स में मेंस और विमेंस में 64-64 खिलाड़ी लेंगे भाग
पेरिस 2024 में पुरुष और महिला सिंगल्स में 64-64 खिलाड़ी भाग लेंगे। 10 जून को जारी एटीपी रैंकिंग के अनुसार मेंस सिंगल्स के शीर्ष 56 खिलाड़ियों को कोटा मिल गए थे। वहीं प्रत्येक देश को अधिकतम चार कोटा ही मिल सकता है।
बोपन्ना ने वर्ल्ड रैंकिंग में चौथे स्थन पर रहकर कोटा हासिल किया
बोपन्ना ने वर्ल्ड रैंकिंग में चौथे स्थान पर रहकर ओलिंपिक कोटा हासिल किया। वह पिछले साल नवंबर से डबल्स में टॉप-10 में बने हुए थे। बोपन्ना पेरिस में एन श्रीराम बालाजी के साथ डबल्स में उतरेंगे। बोपन्ना को टॉप-10 खिलाड़ी होने के नाते उनके पास अपना जोड़ीदार चुनने का विकल्प था। एआईटीए ने उनकी पसंद को मंजूरी दे दी और उन्हें बालाजी के साथ जोड़ा।
डबल्स में मेंस और विमेंस में 32 टीमें भाग लेंगी, जिसमें प्रत्येक देश से दो टीमें होंगी। इस स्पर्धा के लिए वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप-10 खिलाड़ियों कोटा मिलता है। अगर उनके पास वर्ल्ड रैंकिंग के टॉप 300 में से कोई पार्टनर उपलब्ध हो। रोपनाा ने श्रीराम बालाजी को अपना पार्टनर चुना। श्रीराम बालाजी की वर्ल्ड रैंकिंग 67 है।
पेरिस ओलिंपिक में एन श्रीराम बालाजी के साथ डबल्स में रोहन बोपन्ना उतरेंगे।
नागल ने कहा कि यह मेरे लिए यादगार क्षण
नागल ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने पेरिस ओलिंपिक के लिए आधिकारिक रूप से क्वालिफाई कर लिया है। यह मेरे लिए एक यादगार क्षण है, क्योंकि ओलिंपिक मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखता है। मेरे अब तक के करियर का एक महत्वपूर्ण पल टोक्यो ओलिंपिक में भाग लेना था। तब से मैंने पेरिस मेरे लिए एक बड़ा लक्ष्य रहा है। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।
नागल के लिए अच्छा रहा है 2024 का सीजन
नागल के लिए यह साल अच्छा रहा। उन्होंने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई और वर्ल्ड रैंकिंग में 37वें स्थान पर काबिज अलेक्जेंडर बुब्लिक को शुरुआती दौर में हराकर उलटफेर किया। उन्होंने इंडियन वेल्स मास्टर्स और मोंटे कार्लो मास्टर्स जैसी एटीपी 1000 स्पर्धा के मुख्य ड्रॉ के लिए भी क्वालिफाई किया था।
Source link Headlines Today Headlines Today News