पाली में 4 बच्चों की मां से रेप: पीड़िता बोली मेरे से मन भरा तो बेटी पर डाली गंदी नजर, मामला दर्ज – Pali (Marwar) Headlines Today News
पीड़िता को सदर थाना पुलिस शनिवार को मेडिकल के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंची।
4 बच्चों की मां को ब्लेकमेल कर एक आरोपी पिछले दो साल में कई बार उससे रेप कर चुका था। 35 साल की पीड़िता से मन भर गया तो उसकी बेटी पर उसका दिल आ गया और उसे दोस्ती के झांसे में फंसाने लगा। पीड़िता ने विरोध किया तो उसके फोटो वायरल करने की धमकी दी। लेकिन बे
.
सदर थाना SHO अनिल कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी एक 35 साल की महिला ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि पति विकलांग है और चार बच्चों का पेट पालने के लिए वह लेडिज कपड़ों की सिलाई करने का काम करती है। उसकी शॉप पर पड़ोसी गांव के युवक अपनी बहन के कपड़े लेने आता रहता था। करीब दो साल पहले उसे किसी काम से पड़ोसी गांव में जाना था। इसलिए उसने आरोपी से लिफ्ट ली लेकिन बीच रास्ते जंगल में ले जाकर उसने डरा-धमका कर उससे रेप किया। और अश्लील फोटो क्लिक कर लिए और किसी को कुछ बताने पर फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देने लगा। इससे वह काफी डर गई और लोक-लाज के डर से घर पर किसी को कुछ नहीं बताया। इसका फायदा उठाकर आरोपी ने पिछले दो साल में कई बार उससे रेप किया।
बेटी पर डाली गंदी नजर तो थाने पहुंची पीड़िता
रिपोर्ट में बताया कि पहले तो आरोपी उसे पति और चारों बच्चों को छोड़कर उसके साथ भागने का दबाव बनाने लगा। उसने मना किया तो आरोपी उसकी 14 साल की बेटी पर गंदी नजर डालने लगा। आरोपी परिचित होने के कारण उसके घर आता-जाता था और मौका देख उसकी बेटी को गलत जगह छूता था। इसका उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसकी बेटी से दोस्ती करने का दबाव बनाया और दोस्ती नहीं करवाने की स्थिति में उसके फोटो वायरल करने की धमकी दी। लेकिन बेटी की आबरू बचाने के लिए उसने अपने देवर को सारी बात बताई और फिर थाने पहुंच आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया।
SHO बोले- आरोपी बालिग है या नाबालिग कर रहे है जांच
मामले सदर थानाप्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है। ऐसे में उसके स्कूल के दस्तावेज मंगवाएं है। उनके आने के बाद पता चलेगा कि वह बालिग हैं या नाबलिग। जरूरत पड़ी तो युवक की सही उम्र पता करने के लिए उसका मेडिकल भी करवाएंगे।