25 जून को राज्यपाल आएंगे कोटा: कोटा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे, 310 अभ्यर्थियों को उपाधियां दी जाएगी – Kota Headlines Today News

दीक्षांत समारोह को लेकर मीडिया से बात करते यूनिवर्सिटी के कुलपति।

कोटा कृषि विश्वविद्यालय (एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी) का सातवां दीक्षांत समारोह 25 जून को आयोजित होगा। समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र शामिल होंगे। अभ्यर्थियों को उपाधियां बांटेंगे। समारोह को लेकर यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ अभय कुमार व्यास ने मीडिया से बात

.

कुलपति डॉ व्यास ने बताया कि दीक्षांत समारोह में कृषि व उद्यानिकी एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा के भी शामिल होने की संभावना है। इनके अलावा डॉ पंजाब सिंह सचिव (डेयर) एवं पूर्व महानिदेशक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली, कुलाधिपति रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय विश्वविद्यालय झांसी भाग लेंगे।

समारोह में कृषि,उद्यानिकी व वानिकी संकायों में कुल 310 अभ्यर्थियों को उपाधियां दी जाएगी। जिनमें 271 स्नातक, 34 स्नातकोत्तर व 5 विद्यावाचस्पति के अभ्यर्थी शामिल है। वहीं 10 अभ्यर्थियो को स्वर्ण पदक भी दिए जाएंगे। इनमें स्नातक अभ्यर्थी को कुलपति स्वर्ण पदक, 1 स्नातकोत्तर अभ्यर्थी की कुलाधिपति स्वर्ण पदक दिया जाना है। स्वर्ण पदक पाने वालों में 5 स्नातकोत्तर व 3 स्नातक के अभ्यर्थी है।

दीक्षांत समारोह के दौरान यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित चना व उड़द की चार नई किस्मों का लोकार्पण किया जाएगा। इसी के साथ पांच भवनों का भी लोकार्पण किया जाएगा। जिनमें एक कॉमन इंक्यूबेशन सेंटर, दो बीज संवर्धन एवं प्रसंस्करण इकाई, वातानुकूलित निराद्रीकृत बीज गोदाम, व बीज गोदाम शामिल है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button