नवंबर में साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी टीम इंडिया: BCCI और CSA क्रिकेट बोर्ड ने कंफर्म किया; 4 मैचों की होगी टी20 सीरीज

स्पोर्ट्स डेस्क29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

BCCI और साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड (CSA) ने कंफर्म कर दिया है कि नवंबर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

इस सीरीज का पहला टी20 मैच 8 नवंबर को हॉलीवुडबेट्स किंग्समीड स्टेडियम में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (CSA) और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को एक संयुक्त बयान में इसकी घोषणा की।

दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बयान के अनुसार, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज 8 नवंबर को डरबन में किंग्समीड स्टेडियम में शुरू होगी। फिर 10 नवंबर को गक्बेरहा में दूसरा टी20 मैच।13 नवंबर को सेंचुरियन में तीसरा टी20 और 15 नवंबर को जोहानिसबर्ग में चौथा व अंतिम टी20 मैच खेला जाएगा।

बीसीसीआई और विश्व क्रिकेट को धन्यवाद करना चाहूंगा : लॉसन नायडू (चेयरपर्सन)
क्रिकेट साउथ अफ्रीका के चेयरपर्सन लॉसन नायडू ने बयान में कहा, “मैं दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के लगातार समर्थन के लिए बीसीसीआई और विश्व क्रिकेट को धन्यवाद करना चाहूंगा। भारतीय क्रिकेट टीम का हमारी सरजमीं पर दौरा हमेशा रोमांचक होता है। मैं जानता हूं कि हमारे प्रशंसक इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे, जिसमें दोनों टीमों की प्रतिभा दिखेगी”

भारत और दक्षिण अफ्रीका में हमेशा ही मजबूत रिश्ता रहा : जय शाह
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, “भारत और दक्षिण अफ्रीका में हमेशा ही मजबूत रिश्ता रहा है, जिस पर दोनों देशों को गर्व है। भारतीय क्रिकेट टीम को हमेशा दक्षिण अफ्रीका के प्रशंसकों से सराहना और प्यार मिला है और ऐसा ही व्यवहार भारतीय प्रशसंकों का दक्षिण अफ्रीका टीम के प्रति दिखता है.”

दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले होम सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम घर पर बांग्लादेश और न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे, जो चेन्नई और कानपुर में होंगे। वहीं 6 से 12 अक्टूबर के बीच दोनों टीम 3 टी20 मैचों में आमने-सामने होंगी।ये 3 टी20 मैच धर्मशाला, दिल्ली और हैदराबाद में खेले जाएंगे।

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खत्म होने के 4 दिन बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। कीवी टीम 16 अक्टूबर से 1 नवंबर तक भारत के साथ 3 टेस्ट मैच खेलेगी। पहला मैच बेंगलुरु, दूसरा पुणे और तीसरा टेस्ट मैच मुंबई में खेला जाएगा।

2025 के शुरुआत इंग्लिश टीम भारत का दौरा करेगी
2025 के शुरुआत में इंग्लिश टीम टी-20 और वनडे सीरीज खेलने के लिए आएगी। इस दौरान 5 इंग्लैंड की टीम 5 टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।

खबरें और भी हैं…

Source link Headlines Today Headlines Today News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button