शूटिंग के दौरान घायल हुईं टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह: बोलीं- लाइफ में ऐसे छोटे-मोटे एक्सीडेंट चलते रहते हैं, यह सब स्ट्रगल का हिस्सा है Headlines Today Headlines Today News

51 मिनट पहलेलेखक: किरण जैन
- कॉपी लिंक

टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह अपने शो ‘मंगल लक्ष्मी’ के सेट पर घायल हो गई हैं। शो के लिए एक सीन की शूटिंग के दौरान दीपिका की पीठ के ऊपर एक बड़ा प्लाईवुड बोर्ड गिर गया था। जिससे उनकी पीठ के ऊपरी हिस्से में चोट आ गई है। बता दें, कुछ दिनों पहले सेट पर दीपिका सिंह की आंख में परेशानी हो गई थी। उनकी आंख में खून का थक्का जम गया था।

मैंने शूटिंग करना जारी रखा
दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस कहती हैं, ‘दरअसल, मेरा क्लोज शॉट चल रहा था। स्क्रीन पर मुझे अच्छा दिखाने के लिए, मेरे पीछे एक प्लाईवुड का बोर्ड रखा गया था। कुछ देर बाद उस बोर्ड का संतुलन बिगड़ गया और वह मेरी पीठ पर गिर गया, जिससे पीठ पर हल्की चोट आई है। मेरे हाथ में काफी दर्द है। दाहिने कंधे में भी सूजन आई हुई है। हालांकि, मैंने शूटिंग करना जारी रखा। मैंने अपने 12 घंटे पूरे किए थे। अपने डायरेक्टर की मदद से मैंने अपने सभी सीन्स दिए और फिर डॉक्टर के पास गई थी।

डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी…strong>, लेकिन…
मेरे डॉक्टर ने मुझे आराम करने की सलाह दी है। लेकिन ऐसा करना मेरे लिए नामुमकिन है। ज्यादातर सीन्स में लीड किरदारों की जरूरत होती है। अच्छी बात यह है कि सेट पर सभी लोग मेरा ख्याल रख रहे हैं। जब भी सीन नहीं होता है तो मैं अपने रूम में आराम करती हूं।’
लाइफ में ऐसे छोटे–मोटे एक्सीडेंट चलते रहते हैं
आंख में खून का थक्का जमने पर एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘हां, कुछ दिनों पहले मेरी आंख में भी चोट आ गई थी। शूटिंग के दौरान, एक पत्ता आंख में चला गया था जिसकी वजह से काफी परेशानी हुई थी। लेकिन, अब उसमें सुधार है। वैसे, मेरा मानना है कि लाइफ में ऐसे छोटे-मोटे एक्सीडेंट चलते रहते हैं। यह सब स्ट्रगल का हिस्सा है। अब आप इन स्ट्रगल पर कैसे रिएक्ट करते हो, ये मायने रखता है। मैं बहुत पॉजिटिव इंसान हूं। मैं अपने स्ट्रगल को मेडल की तरह लेती हूं और आगे बढ़ने में विश्वास रखती हूं।’
दीपिका टीवी का जाना पहचाना नाम हैं
बता दें, दीपिका टीवी इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं। उन्हें शो ‘दीया और बाती हम’ में संध्या राठी के रोल में देखा गया था। इस शो से रातोंरात दीपिका सिंह भी फेमस हो गई थीं। साल 2019 में वह सीरियल ‘कवच’ में नजर आई थीं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं।