गैरमौजूद मिले मनरेगा मजदूर, कागजों में चल रहा था काम: एसडीएम ने पड़ासली-तलावली में किया निरीक्षण, मेट के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश – jhalawar Headlines Today News
एसडीएम ने पड़ासली और तलावली में मनरेगा का किया औचक निरीक्षण।
ग्राम पंचायत पड़ासली एवं तलावली में मनरेगा योजना के अन्तर्गत चल रहे कार्यों का गुरुवार को गंगधार एसडीएम दिनेश मीना ने औचक निरीक्षण किया तो इस दौरान कई जगह श्रमिक नहीं मिले तो कई जगह कागजों में कार्य चलते नजर आए।
.
एसडीएम दिनेश मीना ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम पंचायत तलावली के भाटखेड़ी गांव में चल रहे कार्यों पर कोई भी श्रमिक मौके पर मौजूद नहीं मिला,देखने में आया है कि कागजों में नरेगा निर्माण कार्य चलाए जा रहे हैं। वहीं, ग्राम विकास अधिकारी से दूरभाष पर संपर्क किया तो छुट्टी पर होना बताया। एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत के कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विकास अधिकारी डग को दिशा निर्देश दिए है। साथ ही ग्राम पंचायत पड़ासली के ग्राम अरनिया व लाखाखेड़ी में शिप्रा नदी किनारे चल रहे चारागाह विकास कार्य में गैरमौजूद मजदूरों की हाजिरी लगाने वाले मेट के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
गौरतलब है कि जिले में इन दिनों ग्रामीण इलाकों में चल रहे मनरेगा कार्य मे भारी अनियमितताएं सामने आ रही है। अधिकारियों के निरीक्षण में अब तक कई कमियां सामने आई हैं। फर्जी जाबकार्ड के भी कई मामले सामने आए है। मनरेगा योजना के तहत प्रतिदिन 4 काम के भी निरीक्षण किए जा रहे है। कमी मिलने पर कार्रवाई की जा रही है।