राजस्थान को सौर ऊर्जा उत्पादन में सिरमौर बनाएंगे: ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर बोले- सुचारू बिजली आपूर्ति की दिशा में काम कर रही सरकार – Jaisalmer Headlines Today News

जैसलमेर। एक दिवसीय जैसलमेर दौरे पर आए ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर।

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर बुधवार को एक दिवसीय जैसलमेर जिले के दौर पर आए। इस दौरान उन्होंने फतेहगढ़ में पवन ऊर्जा संयंत्र का निरीक्षण किया और रामदेवरा में बाबा रामदेव के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। ऊर्जा मंत्री नागर बुधवार सुबह बाड़मेर से फतेहगढ़ पहुंचे। यह

.

माधोपुरा स्थित अदानी ग्रुप के हाइब्रिड पवन ऊर्जा संयंत्र का निरीक्षण करते ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर।

माधोपुरा स्थित अदानी ग्रुप के हाइब्रिड पवन ऊर्जा संयंत्र का निरीक्षण करते ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर।

ऊर्जा मंत्री नागर ने इस दौरान बताया कि आने वाले समय में सौर ऊर्जा की भरपूर संभावना है। हाइब्रिड संयंत्र के जरिए पवन ऊर्जा और सोलर ऊर्जा के प्लांट एक साथ लगाए जा सकते हैं। नागर ने बताया कि राजस्थान को देश ही नहीं बल्कि विश्व के सौर ऊर्जा उत्पादन में सिरमौर बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर और बीकानेर में सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा की भरपूर संभावना है। इसका पूरी तरह से विकास किया जाएगा।

2 लाख 25 हजार करोड़ रुपए की बिजली उत्पादन का एमओयू

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि राज्य सरकार बिजली उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी के साथ लोगों को सुचारु बिजली आपूर्ति की दिशा में लगातार काम काम कर रही है। इसी कड़ी में 2 लाख 25 हजार करोड़ रुपए की बिजली उत्पादन के एमओयू केंद्र सरकार के निगमों के साथ किए गए हैं। जल्द ही राजस्थान बिजली बेचने वाला अग्रणी राज्य बनेगा और ऊर्जा की ज्यादा मात्रा में उपलब्धता से क्षेत्र में औद्योगीकरण को बढ़ावा मिलेगा। नागर ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए लगातार फैसले ले रही है। इसी कड़ी में सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए तीन बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए भूमि आवंटन को मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में सौर ऊर्जा उत्पादन को 21000 मेगावॉट से बढ़ाकर 32000 मेगावॉट करने की व्यवस्था की गई है।

ऊर्जा प्रोडक्शन की जानकारी लेते मंत्री।

ऊर्जा प्रोडक्शन की जानकारी लेते मंत्री।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button